विराट कोहली के क्‍लब में शामिल होने के लिए रोहित शर्मा को चाहिए सिर्फ इतने रन 

February  04, 2025

Credit: Getty

रोहित शर्मा के पास इंग्‍लैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में विराट कोहली के क्‍लब में शामिल होने का मौका है.

तीन मैचों की वनडे सीरीज मौका

Credit: Getty

रोहित शर्मा के नाम 257 वनडे पारियों में 10866 रन है. 

257 पारियों में 10866 रन

Credit: Getty

वह 11000 रन पूरे करने से महज 134 रन दूर  हैं. 

134 रन दूर

Credit: Getty

अगर वह अगले 19 पारियों में 134 रन बना देते तो कोहली के बाद सबसे तेज 11 हजार वनडे रन पूरे करने वाले दूसरे बल्‍लेबाज बन जाएंगे. 

कोहली के क्‍लब में एंट्री

Credit: Getty

कोहली ने 222 पारियों में अपने 11 हजार वनडे रन पूरे किए थे.

कोहली के नाम रिकॉर्ड

Credit: Getty

सचिन तेंदुलकर 276 पारियों में 11 हजार बनाने के साथ उनके बाद हैं. 

तेंदुलकर के नाम रिकॉर्ड

Credit: Getty