DEC 23, 2024
Credit: Getty
साइम अयूब ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीसरे वनडे में शतक लगाया.
Credit: Getty
पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज ने वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है.
Credit: Getty
वो साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे में एक से ज्यादा शतक लगाने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बन गए हैं.
Credit: Getty
अयूब ने 22 साल 207 दिन की उम्र में पार्ल में शतक लगाया था.
Credit: Getty
इसके बाद 22 साल 212 दिन की उम्र में जोहानिसबर्ग में शतक लगाया.
Credit: Getty
22 साल या उससे कम उम्र में अब्दुला शकीफ, केन विलियमसन और गुरबाज के नाम एक शतक हैं.
Credit: Getty