Sep 11, 2025
Credit: Getty
एशिया कप 2025 के जरिये टी20 अंतरराष्ट्रीय में करीब एक साल बाद शुभमन गिल की वापसी हुई.
Credit: Getty
भारत का पहला मुकाबला यूएई के खिलाफ हुआ तो इसमें शुभमन गिल के बचपन का एक यार भी नजर आया.
Credit: Getty
शुभमन गिल को उनके बचपन में गेंदबाजी कराने वाले कौन है सिमरन जीत सिंह और वो कैसे यूएई का हिस्सा बने.
Credit: Getty
पंजाब में शुभमन गिल जब 11 से 12 साल की उम्र में अभ्यास करते थे तो उनको सिमरन जीत सिंह ने भी स्पिन गेंदबाजी के लिए तैयार किया.
Credit: Getty
सिमरन जीत सिंह ने भारत के खिलाफ मैच से पहले ही शुभमन गिल से मिलने को लेकर उत्सुकता जाहिर की थी.
Credit: Getty
सिमरनजीत सिंह का नाम पंजाब की रणजी टीम के सम्भाविस्त खिलाड़ियों में था लेकिन उससे आगे नहीं जा सके.
Credit: Getty
लेफ्ट आर्म स्पिनर सिमरनजीत सिंह कोरोना का में यूएई शिफ्ट कर गए.
Credit: Getty
सिमरनजीत सिंह ने यूएई में क्लब क्रिकेट खेला और फिर कोच लालचंद राजपूत से मिले.
Credit: Getty
लालचंद राजपूत की मदद और अपनी शानदार गेंदबाजी के चलते सिमरनजीत सिंह का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने का सपना पूरा हुआ.
Credit: Getty
सिमरन ने 34 साल की उम्र में यूएई के लिए डेब्यू किया और अब वह उनकी टीम का हिस्सा हैं और 13 टी20 में 15 विकेट ले चुके हैं.
Credit: Getty