टोनी ने शतक से रचा इतिहास, बांग्लादेश में ऐसा करने वाले बने तीसरे साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज 

OCT  30, 2024

Credit: Getty

साउथ अफ्रीका और बांग्लादेश के बीच दूसरे टेस्ट मैच में टोनी डी जोर्जी ने 177 रनों की शतकीय पारी खेली. 

साउथ अफ्रीकी ओपनर टोनी ने चट्टोग्राम के मैदान पर 269 गेदों में 12 चौके पर चार छक्के से 177 रन बनाए. 

Credit: Getty

टोनी अब साउथ अफ्रीका के लिए बांग्लादेश में टेस्ट शतक जड़ने वाले तीसरे ओपनर बन गए हैं. 

Credit: Getty

बांग्लादेश में टेस्ट शतक जड़ने वाले साउथ अफ़्रीकी ओपनर :-

Credit: Getty

2008 में 232 रन ग्रीम स्मिथ ने चट्टोग्राम के मैदान में बनाए थे. 

Credit: Getty

2008 में ही चट्टोग्राम के मैदान पर 226 रन नील मैकेंजी ने बनाए थे.

Credit: Getty

177 रन बनाकर अब टोनी अब तीसरे साउथ अफ्रीकी ओपनर बन गए हैं.

Credit: Getty

टोनी (177) और ट्रिस्टन स्टब्स (106) के शतकों से साउथ अफ्रीका पहली पारी में 500 रन का विशाल स्कोर बना चुकी थी.

Credit: Getty