DEC 07, 2024
Credit: Jessica head instagram
ट्रेविड हेड ने भारत के खिलाफ एडिलेड टेस्ट में शतक लगाया. उन्होंने शतक अपने न्यूबॉर्न बेबी को डेडिकेट किया.
Credit: getty
पिछले महीने ही हेड की पत्नी जेसिका डेविस ने बेटे को जन्म दिया था.
Credit: Jessica head instagram
25 साल की जेसिका डेविस जानी मानी बिजनेसवुमन हैं. वो ट्रेविस हेड से भी काफी अमीर हैं
Credit: Jessica head instagram
जेसिका कई होटलों की मालकिन हैं. साथ ही मॉडल भी हैं.
Credit: Jessica head instagram
जहां हेड की नेटवर्थ 30 करोड़ रुपये है. वहीं उनकी पत्नी की नेट वर्थ 43 करोड़ रुपये है.
Credit: Jessica head instagram
जेसिका और ट्रेविस हेड ने पिछले साल अप्रैल में शादी की थी.
Credit: Jessica head instagram
दोनों एक ही स्कूल में पढ़ते थे और 15 साल डेट करने के बाद शादी के बंधन में बंधे.
Credit: Jessica head instagram