विराट कोहली वर्ल्‍ड रिकॉर्ड से महज 96 रन दूर

JAN  0, 2025

Credit: Getty

विराट कोहली वनडे क्रिकेट में इतिहास रचने के करीब 

Credit: Getty

वो सबसे कम पारियों में 14000 वनडे रन पूरे करने से महज 96 रन दूर हैं. 

Credit: Getty

इंग्‍लैंड के खिलाफ पहले वनडे में अगर वो ऐसा कर लेते हैं तो 300 से भी कम पारियों में 14000 वनडे रन पूरे करने वाले पहले बल्‍लेबाज बन जाएंगे. 

Credit: Getty

वो सचिन तेंदुलकर और कुमार संगकारा सिर्फ वनडे में 14 हजार रन बनाने वाले बल्‍लेबाज बन 

Credit: Getty

सचिन ने 350 पारियों में और संगकारा ने 378 पारियों में  14 हजार वनडे पूरे किए थे. 

Credit: Getty