रिंकू सिंह-प्रिया सरोज की लव स्टोरी, KKR के खिलाड़ी ने की मदद, पापा को ऐसे मनाया

September 10, 2025

Credit: Instagram

भारतीय क्रिकेटर रिंकू सिंह और समाजवादी पार्टी सांसद प्रिया सरोज की कुछ महीनों पहले सगाई हुई थी. रिंकू ने अब बताया कि कैसे उनकी लव स्टोरी शुरू हुई.

प्रिया-रिंकू की लव स्टोरी

Credit: Instagram

रिंकू सिंह ने कहा कि उनके फैन पेज पर उन्होंने पहली बार प्रिया की फोटो देखी थी. उसे देखकर उनका मन किया कि बात की जाए. लेकिन उन्होंने इसे टाल दिया.

रिंकू ने प्रिया को कहां देखा

Credit: Instagram

प्रिया की बड़ी बहन के एक काम का प्रमोशन रिंकू ने किया. ऐसा उन्होंने अपने फैन पेज देख रहे शख्स पर किया. तब प्रिया ने रिंकू की एक-दो फोटो को लाइक किया.

रिंकू ने किया प्रिया की बहन का प्रमोशन

Credit: Instagram

रिंकू ने अपनी फोटो पर लाइक देखने के बाद प्रिया को मैसेज किया और उनके हाल-चार पूछे. फिर उन्होंने नीतीश राणा को फोन दे दिया. रिंकू और राणा दोनों केकेआर में साथ थे.

फोटो पर लाइक और मैसेज

Credit: Getty

रिंकू की तरफ से नीतीश राणा और प्रिया की तरफ से उनके भाई ने मैसेज पर बात की. दोनों ने बाद में एकदूसरे को इस बारे में बताया. फिर रिंकू-प्रिया ने नंबर एक्सचेंज किए. फिर लव स्टोरी शुरू हो गई.

प्रिया के भाई-नीतीश ने की बात

Credit: IPL

रिंकू ने बताया कि वे दोनों रातभर तक बातें करते रहते थे. इससे दोनों का ही शेड्यूल बिगड़ गया. रिंकू जब गोवा घूमने गए तब उन्होंने प्रिया को प्रपोज किया.

रिंकू-प्रिया रातभर करते बातें

Credit: Instagram

रिंकू ने बताया कि प्रिया से सगाई करने से पहले उन्होंने उनकी बड़ी दीदी और जीजाजी को मनाया. उन दोनों ने ही प्रिया के पिता को रिश्ते के लिए तैयार किया.

प्रिया की बहन-जीजा का मिला साथ

Credit: Instagram

प्रिया के पिता ने रिंकू से मुलाकात करने पर कमाई वगैरह के बारे में पूछा था. तब उन्हें बताया गया कि आईपीएल में 13 करोड़ रुपये का कॉन्ट्रेक्ट मिला है. तब प्रिया के पिता मान

प्रिया के पिता को कैसे मनाया

Credit: Instagram

प्रिया सरोज यूपी की मछलीशहर सीट से सांसद हैं. उनके पिता तूफानी सरोज भी नेता हैं और समाजवादी पार्टी में हैं. वहीं रिंकू भारतीय टी20 टीम के अहम सदस्य हैं.

प्रिया सांसद, रिंकू क्रिकेटर

Credit: Getty