sam konstasITG 1735198234865

विराट कोहली से विवाद के बाद सैम कोंस्टास ने रचा इतिहास, ऐसा करने वाले बने दूसरे बैटर 

DEC  26, 2024

Credit: Getty

image
sam konstas 6ITG 1735198244593

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न के मैदान में सैम कोंस्टास ने 60 रनों की पारी से इतिहास रच दिया. 

Credit: Getty

sam konstas 7ITG 1735198246766

सैम कोंस्टास ने जसप्रीत बुमराह की गेंद और दो सिक्स लगाए और ऐसा करने वाले जोस बटलर के बाद टेस्ट क्रिकेट में दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं. जबकि इस दौरान विराट कोहली से भी कंधा टकराने से पंगा हो गया. 

Credit: Getty

samITG 1735198236387

सैम कोंस्टास ने 19 साल की उम्र में डेब्यू करते हुए इतिहास रच दिया और ऑस्ट्रेलिया के लिए बड़ा करिश्मा करने वाले दूसरे बैटर बन गए. 

Credit: Getty

सैम कोंस्टास अब ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे कम उम्र में टेस्ट डेब्यू करते हुए फिफ्टी प्लस स्कोर बनाने वाले दूसरे बैटर बन गए हैं. 

Credit: Getty

ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे कम उम्र में टेस्ट डेब्यू करने और फिफ्टी प्लस स्कोर बनाने वाले बैटर :- 

Credit: Getty

17 साल 239 दिन - इयान क्रेग (1953)

Credit: Getty

19 साल 085 दिन - सैम कोनस्टास (2024)

Credit: Getty

19 साल 121 दिन - नील हार्वे (1948)

Credit: Getty