टेस्‍ट इतिहास के पांच सबसे तेज तिहरे शतक, सहवाग ने दो बार किया धमाका

OCT  10, 2024

Credit: Getty

हैरी ब्रूक ने पाकिस्‍तान के खिलाफ मुल्‍तान टेस्‍ट में तिहरा शतक लगाया. 

Credit: Getty

ब्रूक वीरेंद्र सहवाग के बाद सबसे तेज तिहरा शतक लगाने वाले दूसरे बल्लेबाज बने. 

Credit: Getty

ब्रूक ने 310 गेंदों में अपने 300 रन  पूरे किए . 

Credit: Getty

सहवाग के नाम 278 गेंदों में सबसे तेज तिहरा शतक लगाने का रिकॉर्ड है. 

Credit: Getty

टेस्‍ट इतिहास के पांच सबसे तेज तिहरे शतक में दो सहवाग ने लगाए. 

Credit: Getty

सहवाग ने साल 2008 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 278 गेंदों में और 2004 में पाकिस्‍तान के खिलाफ 364 गेंदों में तिहरा शतक लगाया था. 

Credit: Getty

वैली हैमंड ने साल 1933 में न्‍यूजीलैंड के खिलाफ 355 गेंदों में तिहरा शतक लगाया था. 

Credit: Getty

मैथ्यू हैडन ने साल 2003 में जिम्‍बाब्‍वे के खिलाफ 362 गेंदों में तिहरा शतक लगाया था. 

Credit: Getty