कौन हैं विराट कोहली को आउट करने वाले अरशद खान?

April 02, 2025

Credit: Getty

गुजरात और आरसीबी के बीच हुए मुकाबले में विराट कोहली बुरी तरह फ्लॉप रहे और 7 रन बनाकर आउट हो गए

आरसीबी के खिलाफ कमाल

Credit: Getty

कोहली को अरशद खान ने आउट किया. अरशद डोमेस्टिक क्रिकेटर हैं. ऐसे में चलिए जानते हैं कि आखिर ये क्रिकेटर कौन है

कौन हैं अरशद

Credit: Getty

अरशद खान 27 साल के हैं और मध्यप्रदेश से आते हैं. अरशद को मुंबई इंडियंस ने जूनियर लेवल क्रिकेट से लिया था

मध्यप्रदेश के हैं क्रिकेटर

Credit: Getty

अरशद को आईपीएल 2020 में 20 लाख रुपए में खरीदा था लेकिन चोट के चलते वो टूर्नामेंट से बाहर हो गए

कब हुई आईपीएल में एंट्री

Credit: Getty

इसके बाद साल 2021 में नीलामी में एक बार फिर उन्हें खरीदा गया. साल 2022 में उन्हें लखनऊ ने लिया और साल 2024 तक यहां रहे वो

लखनई के लिए सबसे ज्यादा खेला

Credit: Getty

साल 2025 नीलामी में उन्हें गुजरात टाइटंस ने 1.3 करोड़ में खरीदा

गुजरात ने लुटाए करोड़ों

Credit: Getty