कौन हैं कुलदीप यादव की मंगेतर वंशिका

september 15, 2025

Credit: Getty

भारतीय स्पिनर कुलदीप यादव एशिया कप 2025 में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. पाकिस्तान के खिलाफ मैच में उन्हें शानदार गेंदबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब मिला.

एशिया कप 2025 में कुलदीप का जलवा

Credit: Getty

कुलदीप ने भारत बनाम इंग्लैंड सीरीज से पहले वंशिका के साथ सगाई की. उनकी सगाई सादगी भरी थी, जिसमें सिर्फ करीबी दोस्त और परिवार शामिल थे.

कुलदीप और वंशिका की सगाई

Credit: Getty

वंशिका लखनऊ के श्याम नगर में पली-बढ़ीं. उन्हें सादा जीवन और जमीन से जुड़ा रहना पसंद है. वह LIC में काम करती हैं.

वंशिका का शहर

Credit: Getty

कुलदीप और वंशिका की दोस्ती कानपुर में बचपन से शुरू हुई. समय के साथ उनकी दोस्ती गहरे विश्वास और प्यार में बदल गई.

कुलदीप और वंशिका की दोस्ती

Credit: Getty

वंशिका सोशल मीडिया से दूर रहती हैं. वह प्राइवेसी में रहना पसंद करती हैं, जिसके लिए लोग उनकी सादगी की तारीफ करते हैं.

क्या वंशिका सोशल मीडिया पर हैं?

Credit: Getty

वंशिका ने कुलदीप के क्रिकेट करियर में हमेशा उनका साथ दिया. वह चुपके से उनकी ताकत बनी रहीं, भले ही वह सुर्खियों में न रहीं.

वंशिका का कुलदीप के लिए सपोर्ट

Credit: Getty

वंशिका का कुलदीप के परिवार और दोस्तों के साथ बहुत अच्छा रिश्ता है

वंशिका और कुलदीप का परिवार

Credit: Getty

बता दें कि कुलदीप यादव को मौके नहीं मिल रहे थे लेकिन वंशिका के जीवन में आते ही उन्होंने कमाल करना शुरू कर दिया.

वंशिका ने बदला कुलदीप का करियर

Credit: Getty