93 साल में दूसरी बार क्रिकेट की दुनिया में ऐसा करिश्‍मा! क्रॉली और डकेट के नाम बड़ा रिकॉर्ड

August 01, 2025

Credit: Getty

इंग्‍लैंड के ओपनर जैक क्रॉली और बेन डकेट ने भारत के खिलाफ ओवल टेस्‍ट में इतिहास रच दिया.

ओवल टेस्‍ट में इतिहास

Credit: Getty

उन्‍होंने 5वें और आखिरी टेस्‍ट मैच में  92 रन की पार्टनरशिप की.

92 रन की पार्टनरशिप

Credit: Getty

क्रॉली और डकेट ने 7 ओवर में मिलकर 51 रन की पार्टनरशिप की.

7 ओवर में 51 रन

Credit: Getty

भारत के खिलाफ पहली पारी में किसी भी टीम ने संयुक्त रूप से सबसे तेज 50 रन बनाए.

सबसे तेज 50 रन

Credit: Getty

ऑस्ट्रेलिया ने 2011- 12 में WACA में सातवां ओवर खत्‍म होने पर 51 रन बनाए थे.

ऑस्ट्रेलिया की बराबरी

Credit: Getty

क्रॉली और डकेट ने भारत के खिलाफ टेस्‍ट क्रिकेट में आठ बार 50 से ज़्यादा रन की पार्टनरशिप की.

आठ बार 50 से ज़्यादा की पार्टनरशिप

Credit: Getty

वह भारत के खिलाफ टेस्‍ट क्रिकेट में  सबसे ज्‍यादा बार 50 से ज्‍यादा रन की पार्टनरशिप करने वाली दूसरी जोड़ी बन गई है.

सबसे ज्‍यादा बार 50 से की पार्टनरशिप

Credit: Getty

क्रॉली और डकेट ने वेस्टइंडीज़ के महान खिलाड़ियों गॉर्डन ग्रीनिज और डेसमंड हेन्स के रिकॉर्ड की बराबरी की.

ग्रीनिज- हेन्स की बराबरी

Credit: Getty

ग्रीनिज और हेन्‍स ने भी भारत के खिलाफ आठ बार 50 से ज़्यादा रन की पार्टनरशिप की थीं.

ग्रीनिज और हेन्‍स का कमाल

Credit: Getty