vaibhav suryavanshi rr with sanjuITG 1745144429510

वैभव सूर्यवंशी से पहले इन भारतीयों ने IPL डेब्यू में छक्के से खोला खाता

April 20, 2025

Credit: RR

image
vaibhav sooryavanshi 2ITG 1745081131434

वैभव सूर्यवंशी ने आईपीएल में डेब्यू करते हुए छक्के के साथ खाता खोला. शार्दुल ठाकुर की गेंद पर उन्होंने सिक्स लगाया.

वैभव सूर्यवंशी

Credit: Getty

vaibhav sooryavanshi 3ITG 1745081132880

वैभव सूर्यवंशी ने 14 साल की में उम्र में डेब्यू और छक्के से खाता खोलकर इतिहास रचा. उनसे पहले तीन भारतीय ऐसा कर चुके हैं.

वैभव सूर्यवंशी

Credit: Getty

aniket choudhary rcb iplITG 1745144278067

अनिकेत चौधरी आईपीएल डेब्यू में छक्के से खाता खोलने वाले पहले भारतीय हैं. उन्होंने 2017 में ऐसा किया.

अनिकेत चौधरी

Credit: RCB

2019 आईपीएल में सिद्धेश लाड ने डेब्यू में छक्के से पहले रन बनाए. उन्होंने अंकित राजपूत की गेंद पर ऐसा किया.

सिद्धेश लाड

Credit: BCCI

समीर रिजवी ने आईपीएल 2024 में सीएसके के लिए खेलते हुए छक्के के साथ डेब्यू में पहले रन बनाए.

समीर रिजवी

Credit: Getty