प्रभसिमरन सिंह का बड़ा कमाल, IPL में कोहली के मुकाम पर किया कब्ज़ा

May 10, 2025

Credit: Getty

आईपीएल 2025 सीजन में पंजाब किंग्स के सलामी बल्लेबाज प्रभसिमरन सिंह ने कमाल का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. 

PBKS VS DC

Credit: Getty

आठ मई को दिल्ली कैपिटल्स के सामने प्रभसिमरन सिंह जब 50 रन पर खेल रहे थे, तभी मैच को रोक दिया गया. 

प्रभसिमरन का गरजा बल्ला 

Credit: Getty

प्रभसिमरन सिंह ने इस फिफ्टी के साथ आईपीएल में इतिहास रच दिया और विराट कोहली के मुकाम पर कदम रखा. 

प्रभसिमरन ने जड़ी फिफ्टी 

Credit: Getty

आईपीएल के एक सीजन में लगातार चार फिफ्टी प्लस स्कोर करने वाले बल्लेबाज :- 

आईपीएल का अद्भुत रिकॉर्ड 

Credit: Getty

आईपीएल इतिहास में लगातार सबसे अधिक पांच बार फिफ्टी या उससे अधिक रन की पारी वीरेन्द्र सहवाग ने खेली. 

सबसे आगे सहवाग 

Credit: Getty

अब चार बार लगातार फिफ्टी प्लस स्कोर करने वाले प्रभसिमरन सिंह दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं. 

सहवाग के पीछे प्रभसिमरन 

Credit: Getty

आरसीबी के पूर्व कप्तान विराट कोहली भी आईपीएल में लगातार चार फिफ्टी प्लस स्कोर लगा चुके हैं. 

विराट कोहली 

Credit: Getty

कोहली के अलावा टीम इंडिया के गब्बर कहे जाने वाले शिखर धवन भी लगातार चार फिफ्टी प्लस स्कोर आईपीएल में बना चुके हैं. 

शिखर धवन 

Credit: Getty

आईपीएल 2025 सीजन फिलहाल एक सप्ताह के लिए स्थगित कर दिया गया है.

एक सप्ताह के लिए रुका आईपीएल 

Credit: Getty

भारत-पाकिस्तान के बीच सीजफायर होने के बाद हालात अनुकू हो गए हैं और प्रभसिमरन लगातार पांच फिफ्टी प्लस स्कोर बनाकर सहवाग के मुकाम को पाना चाहेंगे. 

सहवाग का रिकॉर्ड निशाने पर 

Credit: Getty