May 10, 2025
Credit: Getty
आईपीएल 2025 सीजन में पंजाब किंग्स के सलामी बल्लेबाज प्रभसिमरन सिंह ने कमाल का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है.
Credit: Getty
आठ मई को दिल्ली कैपिटल्स के सामने प्रभसिमरन सिंह जब 50 रन पर खेल रहे थे, तभी मैच को रोक दिया गया.
Credit: Getty
प्रभसिमरन सिंह ने इस फिफ्टी के साथ आईपीएल में इतिहास रच दिया और विराट कोहली के मुकाम पर कदम रखा.
Credit: Getty
आईपीएल के एक सीजन में लगातार चार फिफ्टी प्लस स्कोर करने वाले बल्लेबाज :-
Credit: Getty
आईपीएल इतिहास में लगातार सबसे अधिक पांच बार फिफ्टी या उससे अधिक रन की पारी वीरेन्द्र सहवाग ने खेली.
Credit: Getty
अब चार बार लगातार फिफ्टी प्लस स्कोर करने वाले प्रभसिमरन सिंह दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं.
Credit: Getty
आरसीबी के पूर्व कप्तान विराट कोहली भी आईपीएल में लगातार चार फिफ्टी प्लस स्कोर लगा चुके हैं.
Credit: Getty
कोहली के अलावा टीम इंडिया के गब्बर कहे जाने वाले शिखर धवन भी लगातार चार फिफ्टी प्लस स्कोर आईपीएल में बना चुके हैं.
Credit: Getty
आईपीएल 2025 सीजन फिलहाल एक सप्ताह के लिए स्थगित कर दिया गया है.
Credit: Getty
भारत-पाकिस्तान के बीच सीजफायर होने के बाद हालात अनुकू हो गए हैं और प्रभसिमरन लगातार पांच फिफ्टी प्लस स्कोर बनाकर सहवाग के मुकाम को पाना चाहेंगे.
Credit: Getty