शुभमन गिल ने रचा इतिहास, सूर्यकुमार यादव और वॉर्नर को पछाड़ हासिल किया ये मुकाम 

March 29 2025

Credit: Getty

आईपीएल 2025 सीजन में शुभमन गिल ने मुंबई इंडियंस के सामने दमदार बल्लेबाजी से 38 रन बनाए और इतिहास रच दिया. 

एक हजारी बने गिल 

Credit: Getty

शुभमन गिल अब आईपीएल इतिहास में किसी एक वेन्यू पर सबसे तेज एक हजार और उससे अधिक रन बनाने वाले दूसरे बैटर बन गए हैं.  

अहमदाबाद के किंग बने गिल 

Credit: Getty

आईपीएल में किसी एक वेन्यू पर सबसे तेज एक हजार या उससे अधिक रन बनाने वाले बैटर :- 

एक वेन्यू पर सबसे तेज हजारी बनने वाले धुरंधर 

Credit: Getty

19 - क्रिस गेल, बेंगलुरु

सबसे आगे गेल 

Credit: Getty

20 पारी - शुभमन गिल, अहमदाबाद

दूसरे स्थान पर गिल 

Credit: Getty

22 पारी - डेविड वार्नर, हैदराबाद

वॉर्नर छूटे पीछे

Credit: Getty

26 पारी - शॉन मार्श, मोहाली

मार्श भी लिस्ट में शामिल 

Credit: Getty

31 पारी - सूर्यकुमार यादव, वानखेड़े

SKY किसी से कम नहीं 

Credit: Getty