नई दिल्ली। संयुक्त अरब अमीरात(यूएई) में टी10 लीग का रोमांच जारी है. जिसमें 60 गेंदों के क्रिकेट में हर रोज बल्लेबाज एक से बढ़कर एक तूफानी पारी खेलते नजर आते रहते हैं. इसी कड़ी में 19 साल के एक अफगानी बल्लेबाज ने ऐसा कोहराम मचाया कि सभी फैंस देखते ही रह गए. 19 साल के अफगानी बल्लेबाज रहमानुल्ला गुरबाज ने 32 गेंदों में 70 रन की तूफानी पारी खेली और 5 छक्के व 6 चौके लगाकर अपनी टीम दिल्ली बुल्स के लिए जीत की नींव रख दी.
ADVERTISEMENT
दरअसल, अबूधाबी टी20 लीग में 16वां मैच नार्दर्न वारियर्स और दिल्ली बुल्स के बीच खेला गया. जिसमें दिल्ली की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और नार्दर्न की तरफ से कप्तान रोवमैन पॉवेल ने 22 गेंदों में 55 रनों की धमाकेदार पारी खेली. जिससे उनकी टीम 10 ओवर के अंत तक 6 विकेट के नुकसान पर 128 रनों तक पहुंच सकी.
रहमानुल्ला की पारी से दिल्ली को मिली चौथी जीत
इस तरह 129 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली की तरफ से सलामी बल्लेबाज रहमानुल्ला गुरबाज और ल्युक राईट क्रीज पर उतरें. इन दोनों ने धमाकेदार शुरुआत की और पहले विकेट के लिए 47 गेंदों में 116 रनों की तेजतर्रार शुरुआत दिलाकर दिल्ली के जीत की नींव रख दी. जिस बीच 19 साल के गुरबाज ने 32 गेंदों में 70 रन बनाए और 8वें ओवर में टीम को पहला झटका लगा. हालांकि दूसरे छोर पर ल्युक टिके रहे और उन्होंने 18 गेंदों में 40 रन की नाबाद पारी खेलकर टीम को एक गेंद पहले जीत दिला दी. जबकि उनके साथ क्रीज पर इंग्लैंड के ओऍन मॉर्गन 7 रन बनाकर नाबाद पवेलियन लौटे. इस तरह दिल्ली ने अपने 6 मैचों में चौथी जीत दर्ज की और आठ अंक लेकर अंकतालिका के दूसरे स्थान पर कब्ज़ा जमाया.
ADVERTISEMENT










