38 गेंदों पर ठोक डाले 98 रन, इस ओपनिंग जोड़ी ने 10 ओवर के मैच में कोहराम मचा दिया

Profile

SportsTak

PUBLISHED:

SportsTak Hindi

नई दिल्‍ली. अबू धाबी में खेली जा रही टी10 लीग में हर रोज बल्‍लेबाजों के विस्‍फोटक अंदाज की खबरें सामने आ रही हैं. ऐसी ही एक मुकाबला नॉर्दर्न वॉरियर्स और चेन्‍नई ब्रेव के बीच खेला गया. इस मैच में नॉर्दर्न वॉरियर्स ने सिर्फ 60 गेंदों यानी 10 ओवरों में 4 विकेट पर 152 रनों का विशाल स्‍कोर खड़ा किया. हालांकि चेन्‍नई की टीम 9.5 ओवर में 133 रनोंं पर सिमट गई, लेकिन दर्शकों को इस मैच में चौकों और छक्‍कों की खूब बारिश देखने को मिली. इनमें नॉर्दर्न वॉरियर्स की ओपनिंग जोड़ी ने तो खासा कोहराम मचाया. इनमें एक बल्‍लेबाज तो इंडियन प्रीमियर लीग में महेंद्र सिंह धोनी की अगुआई वाली चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स टीम का भी हिस्‍सा है.  ​

 

चौकों-छक्‍कों की आतिशबाजी 
दरअसल, नॉर्दर्न वॉरियर्स  को विकेटकीपर बल्‍लेबाज केन्‍नार लेविस और मोईन अली ने ताबड़तोड़ शुरुआत दी. इसका अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि जब टीम का पहला विकेट 6.1 ओवर में गिरा तब तक स्‍कोर 106 रन तक पहुंच चुका था. दिलचस्‍प बात ये भी रही कि केन्‍नार और मोईन दोनों ने ही 19-19 गेंदें खेलीं और दोनों ने ही 49-49 रन बनाए. मतलब दोनों ने मिलकर 38 गेंद पर 98 रन बनाए. हां चौकों और छक्‍कों का अंतर जरूर रहा. जहां केन्‍नार ने 6 चौके और 3 छक्‍के लगाए वहीं मोईन ने 3 चौके और 5 छक्‍के जड़े. तीसरे नंबर पर आए कप्‍तान रोवमैन पॉवेल ने 12 गेंदों पर तीन छक्‍कों की मदद से 28 रनों की पारी खेली. चेन्‍नई ब्रेव के लिए मार्क देयाल और कर्टिस कैंफर ने दो-दो विकेट लिए. वहीं केविन कोठ्ठिठिगोडे ने 2 ओवर में 42 रन लुटा दिए.

 

19 रन से मिली चेन्‍नई को मात 
जवाब में चेन्‍नई की शुरुआत अच्‍छी नहीं रही और ओपनर मोहम्‍मद शहजाद 5 रन बनाकर आउट हो गए. इसके बाद भानुका राजपक्षा ने 13 गेंदों पर 4 छक्‍कों और 2 चौकों की मदद से 34 रन की पारी खेलकर रनगति तेज की. हालांकि इसके बाद एंजेलो परेरा 7 गेंद पर 14 रन, कप्‍तान दासुन शनाका 4 गेंद पर 7 रन बनाकर आउट हो गए. रवि बोपारा ने 13 गेंदों पर 3 छक्‍कों की मदद से 30 रन बनाए लेकिन अंत में टीम लक्ष्‍य से दूर रह गई और उसे 19 रन से हार का सामना करना पड़ा. नॉर्दर्न वॉरियर्स के लिए ओशेन थॉमस ने तीन विकेट लिए जबकि जोश लिटिल ने दो बल्‍लेबाजों को पवेलियन भेजा. 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share