टी20 क्रिकेट के सबसे बड़े दुश्मन बन गए हैं बल्लेबाज, यूनिवर्स बॉस गेल ने बताया कारण

Profile

SportsTak

PUBLISHED:

SportsTak Hindi

अबुधाबी। वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल ने आधुनिक युग के सलामी बल्लेबाजों की आलोचना करते हुए कहा कि वे टी20 क्रिकेट में पॉवरप्ले में सतर्कता भरा रवैया अपनाकर इस प्रारूप के रोमांच को खत्म कर रहे हैं और इस खेल को धीमा बना रहे हैं. गेल का मानना है कि टी10 विस्फोटक बल्लेबाजी में नए मानक स्थापित कर रहा है.

 

अब धीमा हो गया है टी20 क्रिकेट 

अबूधाबी में जारी टी10 लीग के दौरान गेल ने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि टी10 क्रिकेट की तरह ही टी20 क्रिकेट शुरू हुआ था. पहले ओवर से ही बल्लेबाज ताबड़तोड़ बल्लेबाजी शुरू कर देते थे लेकिन टी20 क्रिकेट अचानक से धीमा हो गया और अब टी10 क्रिकेट ने थोड़े मानक स्थापित किए हैं.’’

 

गेल ने आगे कहा, ‘‘वे टी20 क्रिकेट में मनोरंजन को खत्म कर रहे हैं क्योंकि पहले छह ओवरों में हम बतौर सलामी बल्लेबाज काफी रन जुटा सकते हैं लेकिन खिलाड़ी अपना समय ले रहे हैं.’’

 

पूरी दुनिया की लीग्स में गरजता है गेल का बल्ला 

बता दें कि 42 साल के हो चुके यूनिवर्स बॉस क्रिस गेल ने हाल ही में आईसीसी द्वारा आयोजित टी20 विश्व कप के दौरान क्रिकेट से संन्यास लेने के संकेत दिए थे. लेकी इसके लिए उन्होंने अपना अंतिम अंतरराष्ट्रीय मैच वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड से उनके घरेलू मैदान में खेलने की इच्छा भी जताई थी. गेल का कहना था कि अगर ऐसा होता है तो वह जल्द ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह सकते हैं. हालांकि गेल का बल्ला दुनिया भर की लीग्स में गरजता रहेगा. यही कारण है कि पूरी दुनिया में उनके फैंस हैं और उन्हें टी20 क्रिकेट का यूनिवर्स बॉस कहा जाता है. 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share