नई दिल्ली। अबु धाबी टी10 लीग में कल दूसरे क्वालीफायर में दिल्ली बुल्स और टीम अबु धाबी की टीमें आमने- सामने थी. दिल्ली बुल्स ने यहां 10 ओवरों में जहां 7 विकेट खोकर 109 रन बनाए तो वहीं इसके जवाब में टीम अबु धाबी पूरी तरह फेल रही और 8.3 ओवरों में टीम 60 रनों पर ऑल आउट हो गई. ऐसे में दिल्ली बुल्स को यहां 49 रनों से जीत हासिल हुई. दिल्ली बुल्स की तरफ से जीत के हीरो रहे डोमिनिक ड्रेक्स जिन्होंने कुल 4 बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा.
ADVERTISEMENT
दिल्ली बुल्स की खराब शुरुआत
दिल्ली बुल्स की तरफ से ओपनिंग के लिए क्रीज पर रहमानुल्लाह गुरबाज और चंद्रपॉल हेमराज आए. लेकिन शेल्डन कोट्रेल ने उन्हें 0 पर ही पवेलियन भेज दिया. इसके बाद चंद्रपॉल हेमराज भी 10 रन बनाकर स्टर्लिंग का शिकार हो गए. इसके बाद शिरफेन रदरफोर्ड और ऑयन मॉर्गन ने अपने अपने खाते में 19 और 10 रन जोड़े लेकिन वो भी आउट हो गए. अब रोमारियो शेफर्ड के 26 रनों के अलावा एक भी बल्लेबाज कमाल नहीं दिखा पाया और पूरी टीम सिर्फ 109 रनों पर ही आउट हो गई. टीम अबु धाबी की तरफ से कोट्रेल ने 2, लिविंगस्टोन ने 2, स्टर्लिंग ने 1, डी लांग ने 1 और ओवर्टन ने 1 विकेट लिए.
18 रन पर सिमटे 8 बल्लेबाज
टीम अबु धाबी के लिए ये लक्ष्य बेहद आसान था लेकिन टीम का पहला विकेट 23 और दूसरा 25 पर गिरने के बाद विकेटों की झड़ी लग गई. ओपनिंग के लिए आए फिलिप सॉल्ट सिर्फ 15 रन ही बना पाए तो हीं पॉल स्टर्लिंग ने 10 रन बनाए. लियाम लिविंगस्टोन यहां बिना खाता खेले ही डोमिनिक ड्रेक्स का शिकार हो गए. इसके बाद क्रिस गेल से टीम को उम्मीद थी लेकिन वो भी रोमारियो शेफर्ड के हाथों 14 पर चलते बने. अब टीम के लिए एक भी बल्लेबाज कमाल नहीं दिखा पाया और पूरी पारी ताश के पत्तों की तरह बिखर गई. कॉलिन इंग्राम 1, जेमी ओवर्टन 6, डैनी ब्रिग्स 0, मर्चेंट डी लॉन्ग 2, शेल्डन कोट्रेल 5, फिडेल एडवर्ड्स 2 और मोहम्म्द फारुख सिर्फ 2 रन ही बना पाए. इस तरह पूरी टीम 10 ओवरों में सिर्फ 60 रन ही बना पाई. दिल्ली बुल्स की तरफ से डोमिनिक ड्रेक्स ने सबसे ज्यादा 2 ओवरों में 13 रन देकर कुल 4 विकेट लिए. इसके अलावा फजलहक फारुकी ने 2 ओवर देकर कुल 5 रन दिए और 3 विकेट लिए. इसके अलावा रोमारियो शेफर्ड ने 2 और आदिल रशीद ने 1 विकेट लिए.
ADVERTISEMENT










