अबु धाबी टी10 लीग में इंग्लैंड के बल्लेबाज का हल्ला बोल, 'सिर्फ 17 गेंदों में ठोक डाले 78 रन'

Profile

SportsTak

PUBLISHED:

SportsTak Hindi

नई दिल्ली। अबु धाबी टी10 लीग में वैसे तो रोजाना नए रिकॉर्ड्स देखने को मिलते हैं लेकिन 27वें मैच में एक बल्लेबाज ने ऐसा कहर ढाया जिसने सभी रिकॉर्ड्स तोड़ दिए. डेक्कन ग्लेडिएटर्स और बांग्ला टाइगर्स के बीच मुकाबले में इंग्लैंड के ओपनिंग बल्लेबाज टॉम कोहलर कैडमोर ने ऐसी पारी खेली जिसमें उनके बल्ले से निकले 12 चौके और 5 चौके ने मैदान पर तूफान ला दिया. इस बल्लेबाज ने मात्र 39 गेंदों में 96 रनों की पारी खेलकर इस साल के टी10 लीग में एक नया रिकॉर्ड बना दिया. ये रिकॉर्ड इस साल के लीग के सबसे ज्यादा रनों का है. जी हां, सबसे ज्यादा स्कोर पर अब टॉम कोहलर का नाम शामिल हो चुका है.  


246 के स्ट्राइक रेट से खेली पारी
बांग्ला टाइगर्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था लेकिन कुछ समय बाद ही टीम के ओपनिंग बल्लेबाज टॉम कोहलर कैडमोर ने इसे गलत साबित कर दिया. उन्होंने चौथे ओवर में ही मात्र 19 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा कर दिया. तब तक टीम बिना किसी नुकसान के 60 रन बना चुकी थी. इसके बाद भी कोहलर का बल्ला नहीं थमा और समय के साथ वो बांग्ला टाइगर्स के गेंदबाजों पर और हावी होते गए. बता दें कि टॉम ने यहां अपनी पारी की बदौलत क्रिस लिन के सर्वाधिक 91 रनों के स्कोर का रिकॉर्ड तोड़कर 96 रनों की पारी के साथ अपना नाम दर्ज करवा लिया.


हर गेंदबाज पर भारी पड़े टॉम
टॉम कोहलर ने यहां मोहम्मद आमिर, ल्यूक वुड, जेम्स फॉक्नर, इसुरू उदाना और बेनी हॉवल किसी को भी नहीं बख्शा. टॉम 9वें ओवर में ही 38 गेंदों पर 96 रन बना चुके थे और अपने शतक से सिर्फ 4 रन दूर थे लेकिन तभी उन्हें ल्यूक वुड ने 96 रनों पर चलता किया. बता दें कि, टॉम ने सिर्फ चौकों और छक्कों से ही 17 गेंदों में 78 रन बना दिए जो अपने आप में एक रिकॉर्ड है. इसके अलावा जब टॉम बल्लेबाजी कर रहे थे और अबु धाबी के मैदान पर अपने बल्ले से तूफान उड़ा रहे थे तब उनका स्ट्राइक रेट 246 का था.
 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share