नई दिल्ली। टी10 एक्शन का रोमांच यूएई में फैंस को खूब देखने को मिल रहा है. शेख जाएद स्टेडियम में खेले गए 15वें मैच में बांग्ला टाइगर्स और डेक्कन ग्लेडिएटर्स के बीच मैच खेला गया जहां बांग्ला टाइगर्स ने इस मैच पर आसानी से 9 विकेट से कब्जा कर लिया. मैच के हीरो अफगानिस्तान के बल्लेबाज हजरतुल्लाह जजई रहे जिन्होंने 59 रनों की पारी खेली. जॉनसन चार्ल्स की टॉप ऑर्डर में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के बाद विल जैक्स और जजई के शानदार प्रदर्शन से बांग्ला टाइगर्स ने 8.1 ओवर में 117 रन के लक्ष्य को हासिल कर लिया.
ADVERTISEMENT
तीसरे नंबर पर पहुंचे बांग्ला टाइगर्स
इस तीसरी जीत से बांग्ला टाइगर्स की टीम अंक तालिका में तीसरे स्थान पर पहुंच गई है जिसमें वह डेक्कन ग्लेडिएटर्स और दिल्ली बुल्स के बीच मौजूद है. इन दोनों टीमों ने भी तीन जीत दर्ज की हैं. चार्ल्स(22 रन, दो चौके, दो छक्के ) और जजई (तीन चौके, पांच छक्के) ने पिछले मैच की तरह इस मैच में आक्रामक शुरूआत कराई. दूसरे ओवर में चार्ल्स ओडियन स्मिथ का शिकार बने, जब टीम का स्कोर 34 रन था. पर जैक्स (नाबाद 28 रन) ने आते ही वही आक्रामकता जारी रखी. जजई और जैक्स ने 50 रन की भागीदारी निभाई इसके बाद बाएं हाथ के बल्लेबाज जजई ने छक्का जड़कर अपना अर्धशतक पूरा किया और विजयी रन भी उन्हीं के बल्ले से निकला. उन्होंने टॉम बैंटन की फुल टॉस गेंद पर लॉन्ग आन पर चौका लगाकर जीत दिलाई
जजई का जलवा
हजरतुल्लाह जजई की बल्लेबाजी ने सबको चौंका दिया, उन्होंने मात्र 26 गेंदों पर ही 59 रनों की पारी खेल दी. इस पारी में उन्होंने 3 चौके और 5 छक्के जड़े. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 226.92 का था. जजई के 42 रनों की अगर बात करें तो उन्होंने 5 छक्कों से जहां 30 रन बटोरे तो वहीं 3 चौके जड़कर उनके खाते में 12 रन आए. इस तरह उन्होंने 8 गेंदों में सिर्फ चौकों और छ्क्कों से ही 42 रन जड़ दिए.
ग्लेडिएटर्स के बल्लेबाज रहे फेल
इससे पहले ग्लेडिएटर्स के सलामी बल्लेबाजों ने भी अच्छी शुरूआत की. लेकिन अपना पहला मैच खेल रहे मोहम्मद आमिर ने टॉम कोहलर कैडमोर (11) को आउट कर रन गति पर लगाम लगाई. टीम के लिए सर्वाधिक रन टॉम बेंटन (30 रन) ने बनाए. उसके लिए अंत में डेविड विसे ने नाबाद 25 और ओडियन स्मिथ ने नाबाद 26 रन बनाए जिससे टीम पांच विकेट पर 116 रन ही बना सकी.
ADVERTISEMENT










