फाइनल में रसेल के बल्ले ने उगली ऐसी आग, '16 गेंदों में 78 रन' जड़कर डेक्कन ग्लेडिएटर्स को बना दिया चैंपियन

Profile

SportsTak

PUBLISHED:

SportsTak Hindi

नई दिल्ली। अबु धाबी टी10 लीग के फाइनल मुकाबले में टूर्नामेंट की दो सबसे मजबूत टीमें यानी की डेक्कन ग्लेडिएटर्स और दिल्ली बुल्स आमने- सामने थी. अबु धाबी के शेख जाएद स्टेडियम में टी10 लीग का फाइनल मुकाबला खेला जा रहा था जहां फैंस को आखिरकार रसेल का तूफान देखने को मिला और वो भी फाइनल मुकाबले में. डेक्कन ग्लेडिएटर्स ने 10 ओवरों में 159 रन बनाए. कोहलर कैडमोर और रसेल के तूफान से टीम ने ये फाइनल 56 रनों से जीत लिया और टी10 लीग 2021 का चैंपियन बन गए. दिल्ली बुल्स की टीम यहां 10 ओवरों में 7 विकेट खोकर सिर्फ 103 रन ही बना पाई.


रसेल ने 32 में ठोका 90
डेक्कन ग्लेडिएटर्स को कल जिस पारी का सबसे ज्यादा इंतजार था आखिरकार वो उन्हें फाइनल मुकाबले में देखने को मिला. आंद्रे रसेल ने यहां कोहलर कैडमोर के साथ आकर ओपनिंग की जिम्मेदारी ली और फिर उसके बाद हर गेंद बाउंड्री लाइन के पार जाने लगी. दोनों ने पहले तो मात्र 4.1 ओवरों में टीम के 50 रन पूरे किए और इसके बाद 7वें ओवर में ही टीम ने 100 रन भी पूरे कर लिए. रसेल यहां तब तक छठे ओवर में ही 21 गेंदों में 51 रन बना चुके थे. अंत तक जाते जाते दोनों बल्लेबाजों ने स्टेडियम में अपने बल्ले से ऐसा तूफान उड़ाया कि टीम सीधे 159 रनों तक पहुंच गई. कोहलर कैडमोर ने जहां 5 छक्के, 3 चौके और 28 गेंदों में 59 रनों की पारी खेली तो वहीं रसेल ने 7 छक्के, 9 चौके और 32 गेंदों में 90 रन बना दिए. रसेल ने सिर्फ चौकों और छक्कों से ही 16 गेंदों में 78 रनों की पारी खेल दी.


दिल्ली बुल्स नहीं दे पाई टक्कर
दिल्ली बुल्स की बात करें तो टीम के लिए ओपनिंग की शुरुआत रहमानुल्ला गुरबाज और चंद्रपॉल हेमराज ने की. गुरबाज 14 में सस्ते में पवेलियन लौट गए. इसके बाद कुछ हद तक चंद्रपॉल ने पारी संभाली लेकिन वो भी 20 गेंदों में ताबड़तोड़ 42 रन बनाकर आउट हो गए. इसके बाद एक भी बल्लेबाज नहीं चल पाया और शेरफेन रदरफोर्ड 0, ऑयन मॉर्गन 13, डोमिनिक ड्रेक्स 0, रोमारियो शेफर्ड 9, ड्वेन ब्रावो 0 पर चलते बने. इस तरह टीम 10 ओवरों में 7 विकेट खोकर सिर्फ 103 रन ही बना पाई.


डेक्कन ग्लेडिएटर्स की तरफ से ओडियन स्मिथ को 2, वानिंदु हसरंगा को 2, आंद्रे रसेल को 1 और टायमल मिल्स को 2 विकेट मिले. स्पिनर वानिंदु हसरंगा डी सिल्वा ने 20 रन देकर दो विकेट लिए और 21 विकेट के साथ सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज के रूप में टूर्नामेंट खत्म किया. उन्हें प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया.

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share