अबु धाबी. इंडियन प्रीमियर लीग का 14वां सीजन खत्म हो चुका है, लेकिन उसकी विजेता टीम यानी महेंद्र सिंह धोनी की अगुआई वाली चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाडि़यों का जलवा दूसरी लीग में जारी है. धोनी के खास दोस्त और सीएसके के ओपनर फाफ डु प्लेसी फिलहाल अबु धाबी टी10 लीग में खेल रहे हैं और रविवार रात खेले गए मुकाबले में उनकी टीम को 23 साल के एक खिलाड़ी ने हैरतअंगेज जीत दिलाई. दरअसल, ये मैच बांग्ला टाइगर्स और नॉर्दर्न वॉरियर्स के बीच खेला गया. फाफ बांग्ला टाइगर्स के कप्तान हैं और उनकी टीम के 23 साल के इंग्लैंड के बल्लेबाज विल जैक्स ने 22 गेंदों पर ताबड़तोड़ 57 रनों की नाबाद पारी खेलकर करिश्माई जीत दिलाई. बांग्ला टाइगर्स ने नार्दर्न वारियर्स को पांच विकेट से हराकर अबुधाबी टी10 क्रिकेट टूर्नामेंट में अपनी पहली जीत दर्ज की.
ADVERTISEMENT
रोवमैन पॉवेल का तूफान
मैच में नॉर्दर्न वॉरियर्स की टीम ने पहले बल्लेबाजी की और दस ओवर में 4 विकेट पर 126 रनों का मजबूत स्कोर खड़ा किया. इसमें कप्तान रोवमैन पॉवेल ने सबसे ज्यादा 63 रन बनाए. उन्होंने सिर्फ 27 गेंदों में चार चौकों और छह छक्कों की मदद से ये तूफानी पारी खेली. उन्हें इसुरु उडाना ने दसवें ओवर की पांचवीं गेंद पर पवेलियन की राह दिखाई. उनके अलावा मोईन अली ने 12 गेंदों पर पांच चौकों की मदद से 24 रन बनाए तो समित पटेल ने 13 गेंदों पर नाबाद 21 रन का योगदान दिया. बांग्ला टाइगर्स के लिए ल्यूक वुड, जेम्स फॉकनेर, इसुरु उडाना और करीम जनत ने एक-एक विकेट हासिल किया.
29 गेंदों पर नाबाद 72 रनों की साझेदारी
हालांकि बांग्ला टाइगर्स के बल्लेबाज विल जैक्स ने रोवमैन पॉवेल की पारी का रंग फीका कर दिया. उन्होंने 22 गेंदों पर नाबाद 57 रन बनाए जिससे टाइगर्स ने 9.1 ओवर में पांच विकेट पर 130 रन बनाकर जीत हासिल की. बांग्ला टाइगर्स की शुरुआत हालांकि अच्छी नहीं रही और एक समय उसका स्कोर पांच विकेट पर 58 रन था. जैक्स और बेनी होवेल (11 गेंदों पर नाबाद 35) ने यहीं से 29 गेंदों पर 72 रन की अटूट साझेदारी करके टीम को लक्ष्य तक पहुंचाया. जैक्स ने अपनी पारी में आठ चौके और तीन छक्के जबकि होवेल ने चार चौके और एक छक्का लगाया. बांग्ला टाइगर्स के कप्तान फाफ डु प्लेसी भले ही 1 रन बनाकर आउट हो गए, लेकिन विल जैक्स ने उन्हें मैच हारने की निराशा से बचा लिया.
ADVERTISEMENT










