26 गेंदों में खत्‍म 91 रन का लक्ष्‍य, छक्‍कों की आतिशबाजी से गूंजा स्‍टेडियम, दौड़कर बनाए सिर्फ 2 रन

Profile

SportsTak

PUBLISHED:

SportsTak Hindi

नई दिल्‍ली. अबू धाबी टी10 लीग में विस्‍फोटक बल्‍लेबाजों के कारनामे लगभगर हर मुकाबले में देखने को मिल ही रहे हैं. लेकिन इस मैच में जो हुआ वो इससे पहले शायद ही कहीं देखा गया होगा. मैच था तो दस ओवरों का था, लेकिन इसे खेला इस अंदाज में गया जैसे पांच ओवरों का मुकाबला हो. टी10 लीग में ये मैच चेन्‍नई ब्रेव और बांग्‍ला टाइगर्स के बीच हुआ. इसमें चेन्‍नई ने पहले बल्‍लेबाजी करते हुए 6 विकेट खोकर 90 रनों का स्‍कोर खड़ा किया. लक्ष्‍य मुश्किल तो वैसे भी नहीं था, लेकिन इतना आसान तो कतई नहीं था कि इसे सिर्फ 4.2 ओवर यानी 26 गेंदों में ही हासिल कर लिया जाए. लेकिन ऐसा ही हुआ. बांग्‍ला टाइगर्स ने इतने ही वक्‍त में ये स्‍कोर हासिल कर लिया. और इन 26 में से 16 गेंदों पर टीम के बल्‍लेबाजों ने चौकों और छक्‍कों की झड़ी लगा दी.

 

शुरुआत ही हो गई खराब 
दरअसल, चेन्‍नई ब्रेव की टीम पहले बल्‍लेबाजी के लिए उतरी तो उसकी शुरुआती ही खराब हो गई. दोनों ओपनर रवि बोपारा 2 और भानुका राजपक्षा 10 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. उस वक्‍त तक टीम का स्‍कोर 2.5 ओवर में 17 रन था. इस दौरान एंजेलो परेरा ने टिकने का जज्‍बा दिखाया लेकिन दूसरे छोर से विकेट भी गिरते रहे और गेंदें भी जाया होती रहीं. अंत में टीम 90 रन तक ही पहुंच सकी. एंजेलो ने 17 गेंदों पर 26 रन की पारी खेली. कप्‍तान दाशुन शनाका 6 रन बनाकर आउट हुए तो सैमीउल्‍लाह शिनवारी ने 14 गेंदों पर 20 रन बनाए. मार्क देयाल 7 गेंदों पर 15 रन बनाकर नाबाद लौटे. बांग्‍ला टाइगर्स के लिए बेनी हॉवेल ने दो विकेट लिए.

 

4.2 ओवर में एक विकेट खोकर मिशन पूरा 
बांग्‍ला टाइगर्स जब बल्‍लेबाजी के लिए उतरे तो बेहद जल्‍दबाजी में दिखे. जॉनसन चार्ल्‍स और हजरतुल्‍लाह जजई की ओपनिंग जोड़ी ने मैदान पर कदम रखते ही कत्‍लेआम मचाना शुरू कर दिया. कोई किसी से कम नहीं दिखा और चौके-छक्‍के बरसाने की होड़ बढ़ती चली गई. आखिरकार जब पहले विकेट के तौर पर चार्ल्‍स आउट हुए तब तक स्‍कोरबोर्ड पर 3.1 ओवर में 67 रनों का स्‍कोर दर्ज हो चुका था. चार्ल्‍स ने 12 गेंदों की पारी में पांच छक्‍के और एक चौका जड़ा. यानी अपने 36 में से 34 रन उन्‍होंने बाउंड्री से ही बनाए. उनके आउट होने के बाद जजई के साथ मिलकर टीम को जीत दिलाने का काम विल जैक्‍स ने पूरा किया. इन दोनों को ज्‍यादा देर भी नहीं लगी. पांचवें ओवर की दूसरी गेंद पर टीम नौ विकेट से जीत दर्ज करने में कामयाब रही. जजई 9 गेंदों पर 34 रनों की विध्‍वंसक पारी खेलकर नाबाद लौटे तो विल जैक्‍स ने 5 गेंदों पर नाबाद 14 रन बनाए. जजई ने अपनी पारी में 4 चौके और 3 छक्‍के लगाए. इसका ये मतलब हुआ कि 9 गेंदों की पारी में उन्‍होंने एक भी रन भागकर नहीं बनाया. उन्‍होंने ये 34 रन 7 गेंदों पर बाउंड्री लगाते हुए बटोरे.

 

91 रनों का लक्ष्‍य, सिर्फ दो रन भागकर बनाए 
ऐसा कम ही देखने को मिलता है कि 91 रनों का लक्ष्‍य हासिल हो जाए और उसमें से बल्‍लेबाज सिर्फ दो ही रन भागकर बनाएं. लेकिन यही सच है. बांग्‍ला टाइगर्स ने 4.2 ओवर में जो 91 रनों का लक्ष्‍य हासिल किया, उसमें सिर्फ दो ही रन दौड़कर बने जो जॉनसन चार्ल्‍स ने बनाए. 9 छक्‍कों और 7 चौकों की मदद से बाउंड्री से आने वाले रनों की संख्‍या 82 रही. बचे सात रन अतिरिक्‍त के तौर पर बांग्‍ला टाइगर्स को मिले. इस तरह टीम ने हैरतअंगेज तरीके से ये लक्ष्‍य अपने नाम किया. 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share