252 के स्ट्राइक रेट से इस बल्लेबाज ने जड़े छक्के और चौके, '8 गेंदों में 42' रन मारने वाले गेल नहीं दिला पाए टीम को जीत

Profile

SportsTak

PUBLISHED:

SportsTak Hindi

नई दिल्ली। टी10 लीग के 17वें मैच में बांग्ला टाइगर्स और टीम अबू धाबी के बीच मुकाबला था. बांग्ला टाइगर्स ने पहले बल्लेबाजी की और 5 विकेट खोकर 130 रन बनाए. इसके जवाब में टीम अबू धाबी 7 विकेट खोकर 10 ओवरों में सिर्फ 120 रन ही बना पाई जिससे अंत में बांग्ला टाइगर्स को 10 रनों से जीत मिल गई. बांग्ला टाइगर्स के जीत के हीरो रहे हजरतुल्लाह जजई और विल जैक्स. दोनों बल्लेबाजों ने अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के दम पर टीम को जीत दिला दी.


जजई और जैक्स का कमाल
बांग्ला टाइगर्स की तरफ से ओपनिंग की जिम्मेदारी जॉनसन चार्ल्स और हजरतुल्लाह जजई के हाथों में थी. चार्ल्स यहां 4 पर ही पवेलियन लौट गए तो वहीं जजई ने विल जैक्स के साथ मिलकर पारी को धीरे धीरे आगे बढ़ाना शुरू किया. 67 रन पर टीम का दूसरा विकेट गिरा जब विल जैक्स 17 गेंदों में 43 रन बनाकर आउट हो गए. जैक्स ने अपनी पारी में 5 चौके और 3 छक्के जड़े. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 252.94 का था. लेकिन हजरतुल्लाह इसके बाद भी बड़े शॉट्स खेलते रहे और टीम के स्कोर को 99 रनों तक पहुंचा दिया. जजई ने 20 गेंदों में 41 रनों की पारी खेली जिसमें 3 चौके और 3 छक्के शामिल थे, उनका स्ट्राइक रेट 205.00 का था. इसके बाद सिर्फ फाफ डुप्लेसी ही 22 रन बनाकर नाबाद रहे और बाकी कोई भी बल्लेबाज कमाल नहीं दिखा पाए. डुप्लेसी ने 8 गेंदों पर 22 रन बनाए. इस तरह टीम 5 विकेट खोकर 130 रन तक पहुंच पाई.


अबू धाबी को नहीं बचा पाए गेल
टीम अबू धाबी की तरफ से पारी की शुरुआत पॉल स्टर्लिंग और कॉलिन इंग्राम ने की. लेकिन दोनों ही बल्लेबाज सस्ते में पवेलियन लौट गए. इसके बाद लियाम लिविंगस्टोन ने गेल के साथ मिलकर कुछ अच्छे शॉट्स खेले लेकिन वो साझेदारी निभाने में कामयाब नहीं हो पाए. ऐसे में वो भी 20 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. अब पूरी जिम्मेदारी गेल पर थी. गेल ने 23 गेंदों में शानदार अर्धशतक पूरा किया. अपनी पारी में उन्होंने कुल 5 छक्के और 3 चौके जड़े. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 226.09 का था.


इसके बाद न तो क्रिस बेंजामिन, फिलिप सॉल्ट, मर्चेंट डी लांग, डैनी ब्रिग्स और न ही अहमद डेनियल चल पाए. ऐसे में टीम 10 ओवरों में 7 विकेट खोकर सिर्फ 120 रन ही बना पाई और 10 रनों से हार गई. बांग्ला टाइगर्स की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट 2 विकेट जेम्स फॉक्नर और बेनी हॉवल ने लिए.

 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share