पाकिस्तान के 20 साल के गेंदबाज का कहर, 6 विकेट लेकर भारत को डराया, UAE को मिली 184 रन से हार

पाकिस्तान ने यूएई को बड़े अंतर से मात दी है. ऐसे में टीम को अपना अगला मुकाबला भारत के खिलाफ 19 जुलाई को खेलना है.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

एसीसी मेंस इमर्जिंग एशिया कप (ACC Asia Cup) 2023 के 7वें मैच में पाकिस्तान की टक्कर यूएई के साथ थी. दोनों टीमों के बीच पाकिस्तान ने मुकाबले को एकतरफा बना दिया और अंत में 184 रन से धांसू जीत दर्ज की. पहले बल्लेबाजी और फिर गेंदबाजी में पाकिस्तान ए के खिलाड़ियों ने कमाल का खेल दिखाया. पाकिस्तान को जीत दिलाने में बल्लेबाजों के अहम योगदान तो रहा ही लेकिन गेंदबाज कासिम अकरम ने 6 विकेट लेकर तहलका मचा दिया और यूएई की पूरी टीम को 125 रन पर ही ढेर कर दिया. पाकिस्तान ए की तरफ से 4 बल्लेबाजों ने अर्धशतक जमाया.

 

पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी की और ओपनर्स सैम अयूब और साहिबजादा फरहान ने पहले विकेट के लिए 98 रन की साझेदारी की. सैम ने 56 रन ठोके जबकि फरहान ने 54 गेंद पर 63 रन बनाए. कामरान गुलाम ने भी तेजी से 63 रन बटोरे. अपनी पारी में इस बल्लेबाज ने चार छक्के और चार चौके लगाए. इसके अलावा टीम को 300 के पार पहुंचाने में मोहम्मद हारिस ने भी अहम योगदान दिया और टीम के टोटल स्कोर में 55 रन जोड़े. लेकिन पाकिस्तान की टीम 49.2 ओवरों में ही ऑलआउट हो गई. पाकिस्तान ने तब तक 309 रन बना लिए थे.

 

 

 

यूएई की तरफ से जश गियानानी ने सबसे अच्छी गेंदबाजी की और 50 रन देकर 4 विकेट अपने नाम किए.  इसके अलावा मातिउल्लाह खान, निलांश केशवानी, अली नसीर और मोहम्मद फराजूद्दीन ने भी अपने नाम विकेट किए.

 

लक्ष्य का पीछा करने उतरी यूएई की पूरी टीम 29.5 ओवरों में ही 125 रन पर ढेर हो गई. अर्यांश शर्मा ने टीम की तरफ से सबसे ज्यादा 37 रन बनाए. जोनाथन फिजी ने उनका साथ दिया और 25 रन ठोके. हालांकि दूसरे बल्लेबाजों के बीच साझेदारी नहीं हो पाई और टीम रन चेस से चूक गई.

 

छा गए कासिम


पाकिस्तान की तरफ से कासिम अकरम ने यूएई के बल्लेबाजों को पानी पिला दिया. इस गेंदबाज ने 10 ओवरों में 26 रन देकर कुल 6 विकेट अपने नाम किए. इसके अलावा सूफियां मुकीम ने भी तीन विकेट लिए. यूएई की टीम को अंत में 184 रन से हार का सामना करना पड़ा. कासिम को शानदार गेंदबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड दिया गया. बता दें कि पाकिस्तान को अब अपना अगला मुकाबला भारत के साथ 12वें मैच में 19 जुलाई को खेलना है.
 

ये भी पढ़ें:

इस टी20 सीरीज में भी हार्दिक पंड्या करेंगे टीम इंडिया की कप्तानी, रोहित शर्मा के साथ इन सीनियर खिलाड़ियों को दिया जा सकता है आराम

'हम पहले भी 0-4 से सीरीज हार चुके हैं', गावस्कर ने साधा धोनी पर निशाना, रोहित शर्मा को लेकर कह दी अहम बात

 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share