ACC Mens Emerging Cup: श्रीलंका की घातक गेंदबाजी के आगे 42 रन पर ढेर हो गई ये टीम, क्रिकेट का बना मजाक, 9 बल्लेबाजों ने मिलकर बनाए सिर्फ 13 रन

श्रीलंकाई गेंदबाजों के सामने ओमान की पूरी टीम 42 रन पर ढेर हो गई. ओमान की तरफ 9 बल्लेबाजों ने मिलकर सिर्फ 13 रन बनाए.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

एसीसी मेंस इमर्जिंग कप के 10वें मैच में क्रिकेट का मजाक बन गया. श्रीलंका ए और ओमान ए के बीच मुकाबला था. श्रीलंका ए ने पहले बल्लेबाजी की और 50 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 259 रन बनाए. लेकिन इसके जवाब में ओमान की पूरी टीम 42 रन पर ऑलआउट हो गई. ओमान के बल्लेबाज श्रीलंकाई गेंदबाजी के आगे पूरी तरह गच्चा खा गए. आलम ये रहा कि, ओमान के 9 बल्लेबाजों ने मिलकर सिर्फ 13 रन ही बना पाए. ओमान की तरफ से जिस एक बल्लेबाज ने सबसे ज्यादा रन बनाए वो कश्यप प्रजापति थे. इस बल्लेबाज ने सिर्फ 18 रन बनाए और सूरज कुमार ने 10. इसके अलावा और कोई बल्लेबाज क्रीज पर जम नहीं पाया.

 

20 रन पर गिरे 5 विकेट


एक समय ऐसा था कि आधी टीम 20 के कुल स्कोर पर पवेलियन लौट चुकी थी. और अंतिम 22 गेंदों पर 5 और विकेट गिरे. इस तरह 17.1 ओवरों में ही 42 रन पर पूरी टीम ढेर हो गई. श्रीलंका की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट चमिका करुणारत्ने ने लिए. इस गेंदबाज ने 2 ओवरों में 3 रन देकर 3 विकेट लिए. जबकि दुनिथ वेलालागे ने 2, प्रमोद मधुश 2, लाहिरू समाराकून 2 और साहन अराचचिगे ने 1 विकेट अपने नाम किया.

 

श्रीलंका के बल्लेबाजों ने पूरे 50 ओवर खेले. टीम की तरफ से ओपनिंग के लिए आए अविष्का फर्नांडो और लसिथ क्रूसपुले ने पारी की शुरुआत की. दोनों ने अच्छी बल्लेबाजी की और पहले विकेट के लिए 55 रन की साझेदारी की. लेकिन इसके बाद अविष्का 25 रन बनाकर आउट हो गए. कीपर मिनोद भानुका हालांकि 9 रन बनाकर सस्ते में चलते बने. लेकिन पासिंदु सुरियाबंदारा और साहन अराचचिगे के बीच अच्छी साझेदारी देखने को मिली. पासिंदु ने 60 और साहन ने 48 रन की पारी खेली. जबकि अंत में दुनिथ और चमिका ने भी 21 और 20 रन की पारी खेल टीम के स्कोर को 259 रन तक पहुंचा दिया.

 

पॉइंट्स टेबल की बात करें तो श्रीलंका ए टीम ग्रुप ए में टॉप पर है. जबकि ग्रुप बी में इंडिया ए टॉप पर है. इस टूर्नामेंट का सबसे बड़ा मुकाबला भारत ए और पाकिस्तान ए के बीच है जो 19 जुलाई को खेला जाएगा.
 

ये भी पढ़ें:

अपने ही देश के कप्तान पर पोंटिंग ने दे दिया बड़ा बयान, स्टोक्स- कमिंस के बीच बताया बड़ा अंतर, ऑस्ट्रेलियाई फैंस को लग सकती है मिर्ची

KKR के धाकड़ बल्लेबाज का बड़ा बयान, 2 साल बाद नेशनल टीम में करना चाहता है वापसी, कहा- फ्रेंचाइज क्रिकेट भी छोड़ दूंगा

 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share