भारत और पाकिस्तान के बीच मैच के दौरान जहां खिलाड़ियों में तनातनी देखने को मिलती है. वहीं अब इससे ज्यादा फाइट भारत और बांग्लादेश के मैच में देखने को मिलने लगी है. अंडर-19 हो या सीनियर टीम इंडिया. बांग्लादेश के खिलाड़ी भारतीय क्रिकेटर संग झड़प में उलह ही जाते हैं. कुछ ऐसा ही नजारा इमर्जिंग एशिया कप में भारत और बांग्लादेश के बीच सेमीफाइनल मैच में देखने को मिला. बांग्लादेश के 30 साल के अनुभवी बल्लेबाज सौम्य सरकार भारत के युवा खिलाड़ियों से बहस कर बैठे. इस घटना का ही वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है.
ADVERTISEMENT
सौम्य सरकार को आया गुस्सा
दरअसल, भारतीय स्पिनर युवराज सिंह डोडिया ने पारी के 26वें ओवर में बांग्लादेश की टीम के सबसे धाकड़ बल्लेबाज सौम्य सरकार को चलता कर डाला. युवराज की गेंद ने सौम्य सरकार के बल्ले का बाहरी किनारा लिया और निकिन जोस ने बेहतरीन कैच लपक लिया. इसके बाद सभी भारतीय खिलाड़ी जश्न मनाने लगे. जबकि सरकार अपने आउट होने पर विश्वास नहीं कर पा रहे थे. तभी दोनों टीमों के खिलाड़ियों के बीच गर्मा-गर्मी हो गई. जिसमें सरकार से तीखी बहस हर्षित राणा कर बैठे. ऐसे में मामला और बिगड़ता उससे पहले साई सुदर्शन और अंपायर बीच में आ गए. दोनों ने मामले को ठंडा किया और सरकार को 5 रन बनाकर पवेलियन जाना पड़ा.
स्पिनरों ने भारत को दिलाई जीत
वहीं मैच की बात करें तो एक समय बांग्लादेश मजबूत स्थित में नजर आ रही थी. भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 211 रन ही बनाए थे. उसकी तरफ से कप्तान यश धुल ही सबसे अधिक 85 गेंदों में 6 चौके से 66 रन बना सके थे. जिसके बाद लग रहा था कि बांग्लादेश इस टारगेट को आसानी से पा सकता है. लेकिन भारतीय स्पिनर निशांत संधू और मानव ने मैच पलट कर रख डाला. बांग्लादेश की टीम ने तीन विकेट के नुकसान पर 100 रन बना लिए थे. मगर इसके बाद बाकी के 7 विकेट 60 रन के भीतर गिर गए और उनकी टीम 160 रनों पर सिमट गई. भारत के लिए निशांत ने 5 विकेट तो मानव ने तीन विकेट चटकाए.
ये भी पढ़ें :-
जॉनी बेयरस्टो ने 7वें नंबर पर उतरकर की रनवर्षा पर 99 के फेर में अटके, टेस्ट क्रिकेट के 146 साल के इतिहास में पहली बार हुआ ऐसा चमत्कार
CSK के बॉलर की फिरकी में फंसा बांग्लादेश, भारत इमर्जिंग एशिया कप फाइनल में पहुंचा, पाकिस्तान से होगी टक्कर