बांग्‍लादेश की यंग टीम बनी एशियन चैंपियन, 195 रन से जीता Asia Cup का फाइनल

बांग्‍लादेश की यंग टीम ने फाइनल में यूएई को 195 रन के बड़े अंतर से हराकर अपना पहला अंडर 19 एशिया कप जीत लिया है. बांग्‍लादेश ने यूएई को 87 रन पर ऑलआउट कर दिया

Profile

किरण सिंह

बांग्‍लादेश की अंडर 19 टीम बनी एशियन चैंपियन

बांग्‍लादेश की अंडर 19 टीम बनी एशियन चैंपियन

Highlights:

बांग्‍लादेश की ऐतिहासिक जीत

मेडन अंडर-19 एशिया कप का खिताब जीता

फाइनल में यूएई को हराया

बांग्‍लादेश की यंग टीम एशियन चैंपियन बन गई है. अंडर- 19 एशिया कप (Under-19 Asia Cup) के फाइनल में बांग्‍लादेश ने यूएई को 195 रन के बड़े अंतर से हराकर अपना पहला अंडर 19 एशिया कप का खिताब जीत लिया है. जीत के हीरो आशिकुर रहमान शिबली (Ashiqur Rahman Shibli) रहे, जिन्‍होंने फाइनल में 129 रन की पारी खेली. वो प्‍लेयर ऑफ द सीरीज भी रहे. इस पूरे टूर्नामेंट में उन्‍होंने कुल 378 रन बनाए. बांग्लादेश और यूएई के बीच दुबई में खिताबी मुकाबला खेला गया था.

 

पहले बल्‍लेबाजी करते हुए बांग्‍लादेश ने 8 विकेट पर 282 रन बनाए. सलामी बल्‍लेबाज आशिकुर ने 149 गेंदों में 129 रन की शानदार पारी खेली.  उन्‍होंने अपनी पारी में 12 चौके और एक छक्‍का लगाया. इसके अलावा रिजवान ने 71 गेंदों पर 60 रन और अरिफुल इस्‍लाम ने 40 गेंदों पर 50 रन की पारी खेली. बांग्‍लादेश के दिए 283 रन के टारगेट के जवाब में उतरी यूएई की शुरुआत काफी खराब रही. 

 

25 ओवर के भीतर यूएई ऑलआउट

एक छोर पर ध्रुव पाराशर टिके हुए थे, मगर दूसरे छोर पर उन्‍हें कोई मजबूत साथ नहीं मिला और पूरी टीम ही 24.5 ओवर में 87 रन पर ऑलआउट हो गई. ध्रुव 25 रन पर नॉटआउट रहे. उनके अलावा सिर्फ अक्षर राय 11 रन बना पाए. इन दो बल्‍लेबाजों के अलावा यूएई का कोई और बल्‍लेबाज दोहरे आंकड़े को भी पार नहीं कर पाया. मरुफ मिर्धा और रोहनाट डौला बोरसन दोनों ने 3-3 विकेट लिए. जबकि इकबाल और शेख को 2-2 सफलता मिली.

 

बांग्‍लादेश और यूएई ने तोड़ दी थी उम्‍मीद

बांग्‍लादेश की टीम सेमीफाइनल में भारत को चार विकेट से हराकर फाइनल में पहुंची थी, जबकि यूएई ने सेमीफाइनल में पाकिस्‍तान को मात दी थी.  बांग्‍लादेश और यूएई ने मिलकर भारत और पाकिस्‍तान की फाइनल में टक्‍कर की उम्‍मीद पर पानी फेर दिया था.  

 

ये भी पढ़ें :- 

AUS vs PAK: नाथन लायन ने रचा इतिहास, टेस्ट में पूरे किए 500 विकेट, वॉर्न और मैक्ग्रा के बाद ऐसा करने वाले बने तीसरे ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज

Vijay Hazare Trophy: राजस्‍थान को उसके 'अपने' ही खिलाड़ी ने इतिहास रचने से रोका, हरियाणा को बनाया पहली बार चैंपियन

बड़ी खबर: मैच के दौरान भारतीय क्रिकेटर की मौत, साथी प्‍लेयर्स की अवेयरनेस से बच सकती थी जान

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share