बांग्लादेश की यंग टीम एशियन चैंपियन बन गई है. अंडर- 19 एशिया कप (Under-19 Asia Cup) के फाइनल में बांग्लादेश ने यूएई को 195 रन के बड़े अंतर से हराकर अपना पहला अंडर 19 एशिया कप का खिताब जीत लिया है. जीत के हीरो आशिकुर रहमान शिबली (Ashiqur Rahman Shibli) रहे, जिन्होंने फाइनल में 129 रन की पारी खेली. वो प्लेयर ऑफ द सीरीज भी रहे. इस पूरे टूर्नामेंट में उन्होंने कुल 378 रन बनाए. बांग्लादेश और यूएई के बीच दुबई में खिताबी मुकाबला खेला गया था.
ADVERTISEMENT
पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश ने 8 विकेट पर 282 रन बनाए. सलामी बल्लेबाज आशिकुर ने 149 गेंदों में 129 रन की शानदार पारी खेली. उन्होंने अपनी पारी में 12 चौके और एक छक्का लगाया. इसके अलावा रिजवान ने 71 गेंदों पर 60 रन और अरिफुल इस्लाम ने 40 गेंदों पर 50 रन की पारी खेली. बांग्लादेश के दिए 283 रन के टारगेट के जवाब में उतरी यूएई की शुरुआत काफी खराब रही.
25 ओवर के भीतर यूएई ऑलआउट
एक छोर पर ध्रुव पाराशर टिके हुए थे, मगर दूसरे छोर पर उन्हें कोई मजबूत साथ नहीं मिला और पूरी टीम ही 24.5 ओवर में 87 रन पर ऑलआउट हो गई. ध्रुव 25 रन पर नॉटआउट रहे. उनके अलावा सिर्फ अक्षर राय 11 रन बना पाए. इन दो बल्लेबाजों के अलावा यूएई का कोई और बल्लेबाज दोहरे आंकड़े को भी पार नहीं कर पाया. मरुफ मिर्धा और रोहनाट डौला बोरसन दोनों ने 3-3 विकेट लिए. जबकि इकबाल और शेख को 2-2 सफलता मिली.
बांग्लादेश और यूएई ने तोड़ दी थी उम्मीद
बांग्लादेश की टीम सेमीफाइनल में भारत को चार विकेट से हराकर फाइनल में पहुंची थी, जबकि यूएई ने सेमीफाइनल में पाकिस्तान को मात दी थी. बांग्लादेश और यूएई ने मिलकर भारत और पाकिस्तान की फाइनल में टक्कर की उम्मीद पर पानी फेर दिया था.
ये भी पढ़ें :-