U19 Asia Cup: पाकिस्तान ने भारत को 8 विकेट से धूल चटाई, सियालकोट के बल्लेबाज ने शतक से लूटा मेला

एशिया कप अंडर-19 में पाकिस्तान ने टूर्नामेंट में लगातार दूसरी जीत दर्ज की और वह ग्रुप ए की अंक तालिका में सबसे ऊपर है. भारत को पहली हार मिली है.

Profile

Shakti Shekhawat

पाकिस्तान अंडर 19 क्रिकेट टीम ने भारत को एशिया कप में हरा दिया.

पाकिस्तान अंडर 19 क्रिकेट टीम ने भारत को एशिया कप में हरा दिया.

Highlights:

भारत ने पहले बैटिंग करते हुए नौ विकेट पर 259 रन का स्कोर बनाए.

पाकिस्तान ने तीन ओवर बाकी रहते हुए लक्ष्य हासिल कर लिया.

पाकिस्तान ने अंडर 19 एशिया कप में भारत को एकतरफा अंदाज में आठ विकेट से रौंद दिया. अजान आवेश के नाबाद शतक के बूते उसने 259 रन के लक्ष्य दो विकेट खोकर तीन ओवर पहले ही हासिल कर लिया. अजान ने 130 गेंद में 10 चौकों से नाबाद 105 रन का पारी खेली. कप्तान साद बेग ने 51 गेंद में आठ चौकों व एक छक्के से 68 रन बनाए. इससे पहले भारत ने आदर्श सिंह (62), कप्तान उदय सहारण (60) और सचिन धस (58) की पारियों के दम पर नौ विकेट पर 259 रन बनाए. मोहम्मद जीशान के चार विकेटों के चलते टीम इंडिया के बल्लेबाज खुलकर नहीं खेल पाए. पाकिस्तान ने टूर्नामेंट में लगातार दूसरी जीत दर्ज की और वह ग्रुप ए की अंक तालिका में सबसे ऊपर है. भारत को पहली हार मिली है. उसने पहले अफगानिस्तान को हराया था.

 

दुबई में खेले गए मुकाबले में टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए भारतीय टीम की शुरुआत ठीक रही. आदर्श सिंह और अर्शिन कुलकर्णी ने पहले विकेट के लिए 39 रन जोड़े. अर्शिन ने पिछले मैच की फॉर्म को जारी रखते हुए 24 रन की तेजतर्रार पारी खेली. वे चार चौकों से सजी पारी खेलने के बाद नौवें ओवर में आमिर हसन के शिकार बने. रुद्र पटेल (1) भी सस्ते में निपट गए. इस तरह 46 रन पर दो विकेट गिरने के बाद आदर्श और कप्तान उदय ने मिलकर 93 रन की साझेदारी की. इससे लगा कि टीम बड़े स्कोर तक पहुंच जाएगी. आदर्श चार चौकों व एक छक्के से 62 रन बनाने के बाद आउट हुए. इसके बाद मिडिल ऑर्डर ने भारत को निराश किया.

 

मिडिल ऑर्डर में उदय-सचिन ही टिक सके

 

मुशीर खान (2) और अरावली अवनीश (11) जल्दी-जल्दी निपट गए. इससे भारत का स्कोर पांच विकेट पर 158 रन हो गया. उदय को फिर सचिन धस (58) के रूप में अच्छा सहयोगी मिला. दोनों के बीच 48 रन की साझेदारी हुई. इससे टीम इंडिया 200 के पार चली गई. आखिरी ओवर्स में एक बार फिर भारतीय बैटिंग ढह गई. भारत ने आखिरी पांच विकेट 53 रन के अंदर गंवा दिए इससे टीम पूरे 50 ओवर तक नहीं खेल पाई. उदय पांच चौकों से 60 तो सचिन 42 गेंद में दो चौकों व तीन छक्कों से 58 रन बनाने के बाद आउट हुए. पाकिस्तान ने छह गेंदबाज आजमाए और चार को कामयाबी मिली.

 

पाकिस्तान के टॉप ऑर्डर के आगे बिखरी भारतीय बॉलिंग

 

लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान ने ओपनर शमील हुसैन (8) को जल्दी ही गंवा दिया जो मुरुगन अभिषेक के शिकार बने. लेकिन इसके बाद भारतीय गेंदबाजों की एक न चली. शाहजेब (63) और अजान ने दूसरे विकेट के लिए 110 रन की साझेदारी करते हुए भारत को मैच से दूर कर दिया. शाहजेब ने चार चौकों व तीन छक्कों से 63 रन बनाए. अजान ने फिर साद बेग (63) के साथ मिलकर 121 रन की अटूट साझेदारी की और पाकिस्तान को आसान जीत दिला दी. भारत ने सात गेंदबाज आजमाए लेकिन केवल अभिषेक ही दो विकेट ले सके. 

 

ये भी पढ़ें

गौतम गंभीर ने 12 साल से भारत के वर्ल्ड कप नहीं जीत पाने पर इन तीन को ठहराया जिम्मेदार, तीखे शब्दों में बोला हमला
पाकिस्तान को लगा बड़ा झटका, ऑस्ट्रेलिया के सामने पहले टेस्ट से बाहर हुए अबरार अहमद, रिप्लेसमेंट में आया ये धुरंधर
IND vs SA: भारत का यह खिलाड़ी अभी नहीं पहुंचा साउथ अफ्रीका, पहले T20I से बाहर, जानिए क्यों हुआ ऐसा

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share