Rohit Sharma Double Super Over : भारत और अफगानिस्तान (India vs Afghanistan) के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का तीसरा मुकाबला काफी रोमांचक रहा. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के शतक से पहले खेलते हुए टीम इंडिया ने 212 रन बनाए और उसके बाद अफगानिस्तान ने भी 212 रन बनाकर मैच को टाई करा दिया. जिसके बाद पहला सुपर ओवर भी बराबरी पर समाप्त हुआ तो दूसरे सुपर ओवर में भारत ने बाजी मारी. इस तरह रोहित शर्मा (Rohit Sharma Super Over) को एक मैच में तीन बार बल्लेबाजी करने का मौका मिला. यानि पहले तो शतक जड़ा फिर पहले सुपर ओवर में बैटिंग करने आए और दूसरे सुपर ओवर में भी जब वह बल्लेबाजी के लिए आए तो कुल एक मैच में तीन बार उन्होंने बैटिंग की. इस तरह रोहित को लगातार दूसरे सुपर ओवर में बल्लेबाजी मिलने पर हंगामा बरपा और अफगानिस्तान के कोच जोनाथन ट्रॉट ने बड़ा बयान दे डाला.
ADVERTISEMENT
रोहित को दूसरे सुपर ओवर में बैटिंग मिलने पर हंगामा
दरअसल, पहले सुपर ओवर की अंतिम गेंद में जब भारत को दो रन चाहिए थे. तभी रोहित शर्मा मैदान से बाहर आ गए और रिंकू सिंह को टीम इंडिया ने पिच में तेज दौड़ने के लिए भेजा. हालांकि जायसवाल शॉट नहीं मार सके और एक रन ही बना. अब रोहित शर्मा के बाहर जाने के बाद वह दूसरे सुपर ओवर में फिर से बल्लेबाजी करने आ गए तो सवाल उठा कि वह मैदान से बाहर जाने के बाद फिर से कैसे मैदान में आए. रोहित शर्मा को पहले सुपर ओवर में रिटायर्ड आउट दिया गया था. जबकि इसके बाद दूसरे सुपर ओवर में फिर से खेलने आ गए. जबकि नियम ये कहता है कि कोई बल्लेबाज एक बार सुपर ओवर में आउट हो गया तो दोबारा मैदान में नहीं आ सकता.
जोनाथन ट्रॉट ने क्या कहा ?
रोहित के इसी मसले पर जब अफगानिस्तान के कोच जोनाथन ट्रॉट से प्रेस कांफ्रेंस के दौरान पूछा गया तो उन्होंने कहा कि मैं नहीं जानता रोहित (रिटायर्ड आउट या रिटायर्ड नॉट आउट) के मामले में क्या हुआ. क्या कभी किसी ने दो सुपर ओवर एक साथ देखे हैं. हम नए नियम बनाते हैं और उन्हें परखते रहते हैं. हमें नियमों को ना ही बताया गया और ना ही इसकी जानकारी थी. भविष्य में इस तरह की जानकारी लिखित में दी जानी चाहिए. इसलिए मुझे नहीं लगता कि इस तरह के नियम पर चर्चा होनी चाहिए.
ये भी पढ़ें :-