न्यूजीलैंड के खिलाफ इकलौते टेस्ट के लिए अफगानिस्तान की 16 सदस्यीय स्क्वॉड का ऐलान हो गया. हशमतुल्लाह शाहिदी की कप्तानी में स्क्वॉड चुनी गई है और इसमें तीन नए चेहरे शामिल किए गए हैं. अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच इकलौता टेस्ट 9 सितंबर से ग्रेटर नोएडा में खेला जाएगा. इसके लिए दोनों टीमें भारत पहुंच चुकी है.
ADVERTISEMENT
अफगानिस्तान ने इस टेस्ट के लिए बल्लेबाज रियाज हसन, ऑलराउंडर शम्स उर रहमान और तेज गेंदबाज खलील अहमद को शामिल किया है. इन तीनों ने अभी कोई टेस्ट नहीं खेला है. तीनों ही नौजवान हैं और इनकी उम्र 24 साल से ऊपर नहीं है. इन तीनों के आने से गुलबदीन नईब, फरीद अहमद और 17 साल के पेसर यामा अरब को बाहर कर दिया गया. वहीं तेज गेंदबाज नावीद जादरान बगल में खिंचाव के चलते इस टेस्ट से बाहर हो गए. उन्हें तीन से चार सप्ताह का आराम बताया गया है.
लेग स्पिनर राशिद खान भी इस टेस्ट के लिए उपलब्ध नहीं हैं. वे चोट से उबर रहे हैं. वे टीम के पिछले टेस्ट में भी नहीं खेले थे. ऐसे में जाहिर खान और जिया उर रहमान इस टेस्ट में अफगानिस्तान के स्पिन अटैक का नेतृत्व करेंगे.
कैसे हुआ अफगानिस्तान स्क्वॉड का सेलेक्शन
अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड की ओर से जारी बयान में कहा गया है, 'तैयारी कैंप में खिलाड़ियों के प्रदर्शन के आधार पर स्क्वॉड पर मुहर लगाई गई है. ग्रेटर नोएडा में लगभग 10 दिन से लगाए गए कैंप में 19 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था. कप्तान और कोचिंग स्टाफ से सलाह-मशविरे के बाद आज 16 सदस्यीय स्क्वॉड चुनी गई.'
अफगानिस्तान टेस्ट स्क्वॉड
हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), इब्राहिम जादरान, रहमत शाह, अब्दुल मलिक, रियाज हसन, अफसर जजाई (विकेटकीपर), इकराम अलीखिल (विकेटकीपर), बाहिर शाह, शाहिदुल्लाह कमाल, अजमतुल्लाह ओमरजई, शम्स उर रहमान, जिया उर रहमान, कैस अहमद, जाहिर खान, खलील अहमद, निजात मसूद.
ये भी पढ़ें