अफगानिस्तान के स्टार खिलाड़ी राशिद खान ने अपने बर्थडे पर अपने करियर का सबसे बड़ा कमाल करके इतिहास रच दिया. 20 सितंबर को पूरे 26 साल के हुए राशिद ने अपने बर्थडे पर साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में गेंद से कहर बरपाते हुए अफगान टीम को 177 रन से बड़ी जीत दिला दी. इसी के साथ अफगानिस्तान ने तीन मैचों की वनडे सीरीज भी जीत ली है.
ADVERTISEMENT
अफगान टीम ने पहली बार साउथ अफ्रीका के खिलाफ बाइलेटरल सीरीज अपने नाम की. राशिद ने अपने बर्थडे पर पूरे अफगानिस्तान को ऐतिहासिक जीत का तोहफा दिया. इतना ही नहीं इस दौरान उन्होंने एक ऐसा रिकॉर्ड भी अपने किया, जो आज तक दुनिया का कोई खिलाड़ी नहीं बना पाया. राशिद ने दूसरे वनडे मैच में 19 रन पर पांच विकेट लिए. वो वनडे मैच में बर्थडे पर फाइफर लेने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बन गए हैं. इससे पहले केवल दो खिलाड़ियों ने अपने जन्मदिन पर वनडे में चार विकेट लिए थे.
बर्थडे पर राशिद से पहले इन दो प्लेयर्स का कमाल
साल 2007 में साउथ अफ्रीका के दिग्गज गेंदबाज वर्नोन फिलेंडर ने अपने 22वें जन्मदिन पर आयरलैंड के खिलाफ 12 रन पर चार विकेट लिए थे. वहीं साल 2010 में इंग्लैंड के स्टुअर्ट ब्रॉड ने अपने 24वें बर्थडे पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 44 रन पर चार विकेट लिए थे, मगर बर्थडे पर वनडे में पांच विकेट लेने वाला कमाल क्रिकेट इतिहास में पहली बार हुआ है. राशिद दूसरे वनडे में प्लेयर ऑफ द मैच रहे.
अफगान टीम ने पहले बैटिंग करते हुए साउथ अफ्रीका को 312 रन का टारगेट दिया था. जिसके जवाब में टेंबा बावुमा की टीम 34.2 ओवर में 134 रन पर ऑलआउट हो गई. राशिद के अलावा नांगेयालिया खरोटे ने 26 रन पर चार विकेट लिए.
ये भी पढ़ें-