SL vs AFG: वर्ल्ड कप में टाइम्ड आउट होने वाले एंजेलो मैथ्यूज की किस्मत ने दिया फिर धोखा, इस बार तो ऐसे आउट हुए कि फैंस भी हंसने लगे, VIDEO

SL vs AFG: श्रीलंका के बल्लेबाज एंजेलो मैथ्यूज ने 141 रन की पारी खेली लेकिन अंत में बेहद अजीब तरीके से हिटविकेट होकर पवेलियन लौट गए.मैथ्यूज का वीडियो खूब वायरल हो रहा है.

Profile

Neeraj Singh

आउट होने के बाद एंजेलो मैथ्यूज का रिएक्शन

आउट होने के बाद एंजेलो मैथ्यूज का रिएक्शन

Highlights:

Angelo Mathews: एंजेलो मैथ्यूज एक बार फिर अजीब तरीके से आउट हुए हैं

SL vs AFG: श्रीलंका ने पहली पारी में अफगानिस्तान के खिलाफ 439 रन बना लिए हैं

SL vs AFG: श्रीलंका के दिग्गज ऑलराउंडर एंजेलो मैथ्यूज (Angelo Mathews) एक बार फिर सुर्खियों में हैं. मैथ्यूज एक बार फिर बेहद अजीब तरीके से आउट हुए हैं जिसके बाद उनका वीडियो खूब वायरल हो रहा है. अफगानिस्तान के खिलाफ पहले टेस्ट में मैथ्यूज हिट विकेट होकर पवेलियन लौट गए. वहीं वर्ल्ड कप 2023 में उन्हें बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन ने टाइम्ड आउट किया था. मैथ्यूज ने अफगानिस्तान के खिलाफ पहले और इकलौते टेस्ट में शतक जरूरत बनाया और 141 रन की धमाकेदार पारी लेकिन उनके आउट होने के तरीके को देख अब फैंस काफी ज्यादा हंस रहे हैं.

 

 

 

हिट विकेट हुए मैथ्यूज


अफगानिस्तान के जरिए पहली पारी में बनाए गए 198 रन के जवाब में श्रीलंका ने 439 रन ठोक दिए हैं. श्रीलंका की तरफ से एंजेलो मैथ्यूज ने सबसे ज्यादा 141 रन बनाए. वहीं दिनेश चांदीमल ने 107 रन और दिमुथ करुणारत्ने ने 77 रन ठोके. मैथ्यूज की पारी उस वक्त खत्म हुई जब श्रीलंका की टीम 410 रन पर 5 विकेट गंवा चुकी थी. कैस मोहम्मद गेंदबाजी कर रहे थे और तभी उन्होंने मैथ्यूज को बाहर जाती हुई गेंद फेंकी. इस गेंद पर मैथ्यूद ललचा गए और उन्होंने स्वीप खेलने की कोशिश की. हालांकि मैथ्यूज के बल्ले से स्वीप शॉट तो निकल गया लेकिन अंत में उन्होंने अपना बल्ला विकेट पर दे मारा और वो हिट विकेट हो गए. लेकिन गेंद तब तक चौके के लिए जा चुकी थी. मैथ्यूज ये शॉट खेल खुदपर यकीन नहीं कर पाए कि उनके साथ ऐसा कैसे हो सकता है. अंत में इस बल्लेबाज को निराश होकर पवेलियन लौटना पड़ा.

 

श्रीलंका ने बनाया विशाल स्कोर


मैच की बात करें तो अफगानिस्तान की टीम ने पहली पारी 198 रन बनाए. इसमें सबसे ज्यादा रन रहमत शाह के थे. इस बल्लेबाज ने 91 रन बनए. इसके अळावा नूर अली जादरान के बल्ले से 31 रन निकले और कोई बल्लेबाज खास नहीं कर पाया. श्रीलंका की तरफ से गेंदबाजी में असिथा फर्नांडो ने 3 विकेट और विश्वा फर्नांडो ने 4 विकेट लिए. वहीं प्रभात जयसूर्या ने भी 3 विकेट चटकाए. दोनों टीमों के बीच सिर्फ एक टेस्ट मैच ही खेला जाएगा. अफगानिस्तान के गेंदबाजों की बात करें तो श्रीलंका को 439 रन पर समेटने में निजात मसूद ने 2 विकेट, नवीद जादरान ने 4 विकेट और कैसे अहमद ने 2 विकेट लिए.

 

ये भी पढ़ें:

IND vs ENG: जसप्रीत बुमराह की यॉर्कर देख पाकिस्तानी दिग्गज हुआ लहालोट, कहा- कुछ नहीं सोच पा रहा...

Ranji Trophy में 23 साल के गेंदबाज का कहर, 8 बल्लेबाजों को अकेले भेजा पवेलियन, 80 पर ढेर हो गई पूरी टीम

 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share