चेन्नई सुपर किंग्स के दो सूरमाओं को IPL 2023 जीतने के बाद मिला इनाम, वनडे क्रिकेट खेलने का आया बुलावा

अफगानिस्तान के खिलाफ 2 जून से शुरू होने वाली तीन मैच की वनडे सीरीज के लिए 16 सदस्यों वाली श्रीलंका क्रिकेट टीम (Sri Lanka Cricket Team) का ऐलान हो गया.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

अफगानिस्तान के खिलाफ तीन मैच की वनडे सीरीज के लिए 16 सदस्यों वाली श्रीलंका क्रिकेट टीम (Sri Lanka Cricket Team) का ऐलान हो गया. इस सीरीज के लिए तेज गेंदबाज मथिशा पथिराना (Matheesha Pathirana) और ऑफ स्पिनर महीष तीक्षणा (Maheesh Theekshana)को चुना गया है. ये दोनों आईपीएल 2023 जीतने वाली चेन्नई सुपर किंग्स टीम का हिस्सा थे और दोनों ने बढ़िया खेल दिखाया था. पथिराना इस सीरीज के साथ वनडे डेब्यू कर सकते हैं. इनके साथ ही पूर्व कप्तान दिमुथ करुणारत्ने की भी वनडे टीम में वापसी हुई है. वे दो साल से इस फॉर्मेट में नहीं खेले हैं और उनका आखिरी वनडे मार्च 2021 में आया था. दिमुथ करुणारत्ने ने 2019 वर्ल्ड कप में श्रीलंका की कप्तानी की थी. माना जा रहा है कि उन्हें 2023 वर्ल्ड कप की योजनाओं में रखा गया है.

 

श्रीलंकाई वनडे टीम में कौन अंदर और कौन बाहर


श्रीलंका क्रिकेट ने 29 साल के दासुन हेमंता को पहली बार टीम में जगह दी है. उन्होंने हालिया समय में लिस्ट ए क्रिकेट में अपने खेल से ध्यान खींचा था. लंबे समय से चोटों से जूझ रहे तेज गेंदबाज दुष्मंता चमीरा भी वापस आए हैं. वे 2023 में श्रीलंका के लिए एक भी मैच नहीं खेल पाए. साल की शुरुआत में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली टीम से नुवानिदु फर्नान्डो, साहन अराच्चिगे, दुनित वेलालागे, प्रमोद मदुशन और दिलशान मदुशंका को बाहर कर दिया गया है. कुसल परेरा हैमस्ट्रिंग की चोट के चलते अभी तक उबर नहीं पाए जिसकी वजह से उनके नाम पर विचार नहीं हुआ. लेग स्पिनर वानिंदु हसारंगा पैर की चोट से उबर रहे हैं और अभी रिहैबिलिटेशन में है.

 

श्रीलंका और अफगानिस्तान वनडे सीरीज का शेड्यूल


श्रीलंका और अफगानिस्तान के बीच सीरीज का आगाज 2 जून को हंबनटोटा से होगा. इसके बाद 4 जून को दूसरा और 7 जून को तीसरा व आखिरी वनडे खेला जाएगा. इस सीरीज के लिए अफगानिस्तान ने पहले ही टीम का ऐलान कर दिया था.

 

अफगानिस्तान वनडे सीरीज के लिए श्रीलंकाई स्क्वॉड


दासुन शनाका (कप्तान), पथुम निसंका, दिमुथ करुणारत्ने, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), एंजेलो मैथ्यूज, चरित असालंका, धनजंय डिसिल्वा, सदीरा समरविक्रमा (विकेटकीपर), चमिका करुणारत्ने, दुशन हेमंता, वानिंदु हसारंगा, लाहिरु कुमारा, दुष्मंता चमीरा, कसुन रजीता, मथिशा पथिराना, महीष तीक्षणा.

 

श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए अफगानिस्तान स्क्वॉड

 

हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), रहमत शाह, रहमानुल्लाह गुरबाज, इब्राहिम जादरान, रियाज हसन, नजीबुल्लाह जादरान, मोहम्मद नबी, इकराम अलीखेल, अजमतुल्लाह ओमारजई, राशिद खान, मुजीब उर रहमान, नूर अहमद, अब्दुल रहमान, फजलहक फारुकी और फरीद अहमद मलिक.

 

ये भी पढ़ें

एन श्रीनिवासन ने CSK के 5वीं बार IPL चैंपियन बनने पर एमएस धोनी को भेजा स्पेशल मैसेज, जानिए क्या कहा
मोहित शर्मा ने 14 मैच में 27 विकेट लेकर IPL 2023 में गर्दा उड़ाया, 8 साल बाद टीम इंडिया में होगी वापसी?
IPL 2023: दीपक चाहर ने धोनी से मांगा ऑटोग्राफ, माही ने लगाई फटकार, कहा- ‘कैच ड्रॉप करता है’

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share