एन श्रीनिवासन ने CSK के 5वीं बार IPL चैंपियन बनने पर एमएस धोनी को भेजा स्पेशल मैसेज, जानिए क्या कहा

एन श्रीनिवासन ने CSK के 5वीं बार IPL चैंपियन बनने पर एमएस धोनी को भेजा स्पेशल मैसेज, जानिए क्या कहा

भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के पूर्व अध्यक्ष और चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) की मालिक इंडिया सीमेंट्स के उपाध्यक्ष एन श्रीनिवासन (N Srinivasan) ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ आईपीएल 2023 फाइनल (IPL 2023 Final) में अंतिम गेंद पर अपनी टीम की रोमांचक जीत को ‘चमत्कार’ करार दिया. उन्होंने कहा कि दिग्गज महेंद्र सिंह धोनी की अगुआई में ही ऐसा कुछ हो सकता है. श्रीनिवासन ने मंगलवार (30 मई) सुबह सुपर किंग्स के कप्तान धोनी से बात की और इस शानदार जीत के लिए उन्हें और उनकी टीम को बधाई दी. धोनी को श्रीनिवासन के संदेश को विशेष तौर पर पीटीआई के साथ साझा किया गया.

 

श्रीनिवासन ने धोनी से कहा, ‘शानदार कप्तान. आपने करिश्मा कर दिया. आप ही ऐसा कर सकते हैं. हमें खिलाड़ियों और टीम पर गर्व है.’ उन्होंने पिछले कुछ दिनों में लगातार मुकाबलों के बाद धोनी को आराम करने की सलाह दी और जीत का जश्न मनाने के लिए उन्हें टीम के साथ चेन्नई आने के लिए आमंत्रित किया. श्रीनिवासन ने कहा, ‘यह सीजन ऐसा रहा है जहां प्रशंसकों ने दिखाया है कि वे महेंद्र सिंह धोनी से कितना प्यार करते हैं. हम भी करते हैं.’

 

आईपीएल 2023 फाइनल में क्या हुआ


सोमवार (29 मई) रात अहमदाबाद में हुए फाइनल में सुपर किंग्स ने गुजरात टाइटंस को पांच विकेट से हराकर पांचवीं बार आईपीएल खिताब जीता. चेन्नई को बारिश से प्रभावित फाइनल में जीत के लिए 15 ओवर में 171 रन का लक्ष्य मिला था. इसे उसने डेवॉन कॉन्वे के 47 रनों के बाद आखिरी दो गेंद पर रवींद्र जडेजा के छक्के व चौके से हासिल किया. आखिरी गेंद पर जैसे ही उन्होंने चौका लगाया, कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को छोड़कर चेन्नई की पूरी टीम मैदान पर दौड़ पड़ी. संभवत: अपना आखिरी आईपीएल खेल रहे धोनी ने आंखों में आई नमी को छिपाने के लिये आंखें बंद कर ली. बाद में वह जश्न मनाने के लिये टीम के बीच पहुंचे.

 

चेन्नई 5 आईपीएल खिताब जीतने वाली दूसरी टीम


सीएसके पिछले सीजन अंक तालिका में नौवें नंबर पर रही थी. मुंबई इंडियंस के बाद अब चेन्नई पांच खिताब (2010, 2011, 2018, 2021, 2023) जीतने वाली दूसरी टीम बन गई. इसके साथ ही इस सत्र में हर मैदान को धोनी के लिये पीला समंदर बना देने वाले प्रशंसकों के चेहरे भी खिल उठे.

 

ये भी पढ़ें

IPL 2023: दीपक चाहर ने धोनी से मांगा ऑटोग्राफ, माही ने लगाई फटकार, कहा- 'कैच ड्रॉप करता है'
Ravindra Jadeja: कप्तानी में नाकामी झेली, चोट का दर्द सहा, सर्जरी कराई, अब CSK को दिलाई सनसनीखेज़ जीत, कोच स्टीफन फ्लेमिंग को बना लिया मुरीद
IPL 2023: धोनी ने बनाया चेन्नई को चैंपियन ने गौतम गंभीर ने दिया बड़ा बयान, कहा- खिताब जीतना…