IPL 2023: धोनी ने बनाया चेन्नई को चैंपियन ने गौतम गंभीर ने दिया बड़ा बयान, कहा- खिताब जीतना...

IPL 2023: धोनी ने बनाया चेन्नई को चैंपियन ने गौतम गंभीर ने दिया बड़ा बयान, कहा- खिताब जीतना...

टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर ने एमएस धोनी (Ms Dhoni) को बधाई दी है. चेन्नई सुपर किंग्स ने 5वीं बार आईपीएल खिताब पर कब्जा किया है. सुपर किंग्स ने गुजरात टाइटंस को 5 विकेट से हरा दिया. ये सबकुछ DLS नियम के तहत हुआ. नरेंद्र मोदी स्टेडियम में दोनों टीमों के बीच ये फाइनल मुकाबला खेला गया था. ऐसे में गंभीर ने चेन्नई की तारीफ की है. धोनी एंड कंपनी ने मुंबई के सबसे बड़े रिकॉर्ड यानी की आईपीएल में सबसे ज्यादा 5 खिताब जीतने के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है.

 

 

 

आखिरी 2 गेंदों पर जीती चेन्नई


गंभीर ने कहा कि, चेन्नई को ढेर सारी बधाई. 1 टाइटल जीतना बेहद मुश्किल है, 5 जीतना तो नामुमकिन है. चेन्नई और गुजरात के बीच मुकाबले में धोनी ने टॉस जीता था और 214 रन बनाए थे. गुजरात की तरफ से साई सुदर्शन ने 96 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली थी. लेकिन इसके बाद चेन्नई की पारी के दौरान बारिश आ गई. इस तरह DLS नियम के तहत चेन्नई को 15 ओवरों में 171 रन बनाने का टारगेट मिला. अंत में जडेजा ने 2 गेंद पर 10 रन ठोक चेन्नई को चैंपियन बना दिया.

 

चेन्नई सुपर किंग्स को मिली जीत के बाद हर फैन को यही इंतजार था कि पोस्ट मैच में धोनी अपनी रिटायरमेंट पर क्या कहेंगे. और माही से जब ये सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि, 'अगर माहौल को देखेंगे तो यह रिटायरमेंट का सबसे सही समय है. मेरे लिए आसान काम है कि मैं शुक्रिया कहूं और संन्यास ले लूं. लेकिन मुश्किल काम है नौ महीनों तक कड़ी मेहनत करना और एक सीजन और खेलना. शरीर को साथ देना होगा. लेकिन जिस तरह का प्यार मुझे सीएसके के फैंस से मिला है उसके चलते एक और सीजन खेलना उनके लिए गिफ्ट होगा. उन्होंने जिस तरह से प्यार और भावनाएं दिखाई हैं उस हिसाब से मुझे उनके लिए कुछ करने की जरूरत है.'

 

धोनी को जब बताया गया कि इस सीजन वे जहां भी गए हैं वहां उन्हें काफी प्यार मिला है. इस बारे में उन्होंने कहा, 'यह यहीं से शुरू हुआ था. पहले मैच में पूरा मैदान भरा हुआ था और सब मेरा नाम पुकार रहे थे. ऐसा ही चेन्नई में हुआ लेकिन वापस आना और जितना हो सके उतना खेलना चाहूंगा.' आईपीएल 2023 फाइनल में भी धोनी बैटिंग के लिए आए थे मगर पहली ही गेंद पर मोहित शर्मा ने उन्हें आउट कर दिया था. 

 

ये भी पढ़ें:

क्या IPL 2024 में क्या महेंद्र सिंह धोनी डगआउट में बैठकर चलाएंगे चेन्नई सुपर किंग्स का खेल?

Sixer King of IPL 2023: RCB के घातक बल्लेबाज को कोई नहीं छोड़ पाया पीछे, दूसरे नंबर पर दुबे