PAK vs AFG : बाबर आजम और रिजवान की जोड़ी ने अफगानिस्तान को खदेड़ा, 3-0 से क्लीन स्वीप कर नंबर वन बना पाकिस्तान

तीन मैचों की वनडे सीरीज में अफगानिस्तान (Pakistan vs Afghanistan) का क्लीन स्वीप करने से पाकिस्तान वनडे रैकिंग में नंबर वन टीम बन गई.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

एशिया कप 2023 (Pakistan vs  Afghanistan) से ठीक पहले पाकिस्तान ने श्रीलंका में अफगानिस्तान का तीन वनडे मैचों की सीरीज में क्लीन स्वीप कर डाला. पहले दो वनडे मैच जीतने के बाद पाकिस्तान के लिए तीसरे वनडे में बाबर आजम (60 रन) और मोहम्मद रिजवान (67 रन) का बल्ला जमकर गरजा. इन दोनों ने मिलकर तीसरे विकेट के लिए 110 रनों की साझेदारी निभाई. जिससे पाकिस्तान ने पहले खेलते हुए 268 रन बनाए और जवाब में अफगानिस्तान की टीम 209 रन ही बना सकी. इस तरह तीन मैचों में लगातार तीन जीत से पाकिस्तान की टीम अब एशिया कप 2023 में वनडे की वर्ल्ड नंबर वन टीम बनकर मैदान में उतरेगी. जबकि अफगानिस्तान की टीम को क्लीन स्वीप झेलने के बाद अपनी टीम में फिर से दमखम झोंकना होगा.

 

52 रन पर पाकिस्तान को लगे दो झटके 

 
कोलंबो के मैदान में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. पिछले मैच में 91 रनों की पारी खेलने वाले इमाम उल हक़ इस बार कुछ ख़ास नहीं कर सके और 13 रन ही बना सके. जबकि फखर जमां का बल्ला आखिरी मैच में भी खामोश रहा और वह 27 रन बनाकर पवेलियन चले गए. इस तरह पाकिस्तान के 52 रन के स्कोर तक दो विकेट गिर चुके थे.

 

बाबर और रिजवान की जोड़ी का धमाल 


दो विकेट खोने के बाद पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने मोहम्मद रिजवान के साथ तीसरे विकेट के लिए 110 रनों की बेजोड़ साझेदारी निभाई. जिससे पाकिस्तान की टीम शुरुआती झटकों से उबर सकी. तभी 86 गेंदों में चार चौके और एक छक्के से 60 रन बनाकर बाबर आजम चलते बने. इसके बाद पाकिस्तान के फिर से विकेट लगातार गिरे. साउद शकील 6 गेंद में 9 रन बनाकर चलते बने. जबकि रिजवान भी 79 गेंदों में 6 चौके और एक छक्के से 67 रनों की पारी खेल सके. जिससे पाकिस्तान ने 50 ओवरों में  8 विकेट पर 268 रन बनाए. उनके लिए अंत में अगा सलमान 31 गेंदों में 4 चौके और एक छक्के से 38 रन बनाकर नाबाद रहे.

 

 

62 रन पर गिरे 5 विकेट 


269 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी अफगानिस्तान की शुरुआत सही नहीं रही और शादाब खान व फहीम अशरफ की कहर बरपाती गेंदबाजी के आगे उनके टॉप आर्डर के बल्लेबाजों ने घुटने टेक दिए. पिछले मैच में 151 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेलने वाले रहमनुल्लाह गुरबाज इस बार सिर्फ 5 रन बनाकर फहीम अशरफ का शिकार बन गए. जबकि शादाब खान ने अन्य सलामी बल्लेबाज रियाज हसन को 34 रन पर पवेलियन भेज दिया. इसके बाद दूसरे वनडे में 80 रन बनाने वाले इब्राहिम जादरान बिना खाता खोले फहीम का शिकार बने, जबकि कप्तान हाश्म्तुल्लाह शहीदी 13 रन बनाकर शादाब की गेंद पर पवेलियन चले गए. इस तरह अफगानिस्तान की आधी टीम 62 रन के स्कोर तक पवेलियन जा चुकी थी.

 

9वें नंबर के बल्लेबाज ने जड़ी फिफ्टी 


अफगानिस्तान के लिए शहीदुल्लाह क्रीज पर टिके और 65 गेंदों पर 37 रन की पारी खेली. जबकि निचले क्रम में 9वें नंबर आने वाले मुजीब उर्ररहमान ने दमदार बल्लेबाजी से फिफ्टी जड़ी. मुजीब ने 37 गेंदों में  तेजी से 5 चौके और इतने ही छक्के लगाते हुए 64 रनों की पारी खेली लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके. जिससे अफगानिस्तान की टीम 48.4 ओवरों में 209 रन पर ऑल आउट हो गई और तीसरे मैच में 59 रनों की हार का सामना करना पड़ा. पाकिस्तान के लिए सबसे अधिक तीन विकेट शादाब खान ने चटकाए.  

 

ये भी पढ़ें :- 

Asia Cup से पहले 20 साल के पाकिस्तानी खिलाड़ी का डर आया सामने, कहा - किसी दिन हार्ट अटैक...

World Cup 2023 के लिए सौरव गांगुली ने चुनी 15 सदस्यीय टीम इंडिया, इन दो खिलाड़ियों को रखा बाहर

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share