बड़ी खबर: 30 दिन पहले किया था टेस्ट डेब्यू और अपने देश के लिए वनडे की पहली गेंद खेलने वाले क्रिकेटर ने लिया संन्यास, इस तरह ली विदाई

Noor Ali Zadran Retires: नूर अली जादरान ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया है. इस खिलाड़ी ने अफगानिस्तान के लिए 2 टेस्ट, 51 वडे और 23 टी20 मुकाबले खेले हैं.

Profile

Neeraj Singh

नूर अली जादरान का रिटायरमेंट

नूर अली जादरान का रिटायरमेंट

Highlights:

Noor Ali Zadran Retires: नूर अली जादरान ने रिटायरमेंट ले ली है

Noor Ali Zadran Retires: आयरलैंड के खिलाफ सीरीज के बाद इस खिलाड़ी ने इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया

अफगानिस्तान के धाकड़ बल्लेबाज नूर अली जादरान ने इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया है. अफगानिस्तान और आयरलैंड के बीच खेली जा रही तीन वनडे मैचों की सीरीज के बीच ये खबर आई है. नूर अली जादरान वही बल्लेबाज हैं जिन्होंने अफगानिस्तान के लिए वनडे फॉर्मेट की पहली गेंद का सामना किया था. 19 अप्रैल 2009 को इस खिलाड़ी ने अपना इंटरनेशनल डेब्यू किया था. इस खिलाड़ी ने आयरलैंड के खिलाफ अपना आखिरी मुकाबला खेला था जो 28 फरवरी को था. जादरान ने जैसे ही रिटायरमेंट ली उनकी टीम के खिलाड़ियों ने उन्हें बल्ले के साथ गार्ड ऑफ ऑनर दिया. नूर इस दौरान भावुक भी हुए.
 

नूर का करियर

 

नूर ने दो टेस्ट, 51 वनडे और 23 टी20 इंटरनेशनल के बाद अपना करियर अंत किया है.  नूर अली ने वनडे में 24.81 की औसत से 1216 रन और टी20 में 27.13 की औसत से 597 रन बनाए. उनके दोनों टेस्ट एक महीने के अंतराल में आए जहां उन्होंने महीने के अंत में अबू धाबी में आयरलैंड के खिलाफ मैच खेला और फिर फरवरी की शुरुआत में कोलंबो में श्रीलंका के खिलाफ. इस बल्लेबाज ने 4 पारियों में कुल 117 रन बनाए थे.

 

नूर ने जड़ा था भारत के खिलाफ अर्धशतक

 

नूर को आखिरी बार 2019 वनडे विश्व कप में खेलने के बाद, अक्टूबर 2023 में एशियाई खेलों में टी20 के लिए अफगानिस्तान टीम में वापस बुलाया गया था. एशियाई खेलों में, उन्होंने श्रीलंका और पाकिस्तान के खिलाफ 51 और 39 रन बनाए थे.  भारत के खिलाफ फाइनल खेलने के लिए इस बल्लेबाज ने दोनों टीमों को हराया था लेकिन अंत में टीम को भारत के खिलाफ हार मिली थी.

 

नूर अली उस टीम का भी हिस्सा थे जब अफगानिस्तान ने अपना पहला ऑफिशियल वनडे अप्रैल में साल 2009 में खेला था. नूर अली ने इस दौरान ओपनिंग बैटिंग की थी और 28 गेंद पर 45 रन बनाए थे. नूर ने अपना पहला टी20 फरवरी 2010 में खेला था. नूर अली के करियर का सबसे अहम लम्हा उस वक्त आया जब उन्होंने भारत के खिलाफ अर्धशतक ठोका था. ये अर्धशतक उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप 2010 में ठोका था. वहीं साल 2016 में अफगानिस्तान की टीम ने टी20 वर्ल्ड कप 2016 में पहली बार जिम्बाब्वे को हराया था. ऐसे में जादरान उस दौरान भी टीम का हिस्सा थे.

 

ये भी पढ़ें :- 

IPL 2024 से पहले हार्दिक पंड्या की बड़े भाई क्रुणाल ने बंद की बोलती, बैटिंग में किया बुरा हाल

IND vs ENG: कुलदीप- अश्विन की फिरकी की मार से अंग्रेज पहले दिन पस्त, रोहित- जायसवाल की फिफ्टी, 218 रन के जवाब में भारत 83 रन पीछे

IND vs ENG: सरफराज खान-ध्रुव जुरेल दो मौकों पर हुए एक-दूसरे के खिलाफ, रोहित शर्मा ने दिया किसका साथ और क्यों खफा हुए कुलदीप?
 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share