Rashid Khan, IPL 2024: आईपीएल 2024 के आगाज में अब कुछ ही दिन बचे हैं और आईपीएल की शुरुआत से पहले अफगानिस्तान ने गुजरात टाइटंस को बड़ी खुशखबरी दे दी है. राशिद खान (Rashid Khan) की 9 महीने बाद अफगानिस्तान की टी20 टीम में वापसी हो गई है. वो आयरलैंड के खिलाफ 15 मार्च से शुरू हो रही तीन मैचों की टी20 सीरीज में अफगान टीम की कप्तानी करेंगे. राशिद ने अफगानिस्तान के लिए पिछला टी20 मैच जुलाई 2023 में बांग्लादेश के खिलाफ था, जबकि पिछला इंटरनेशनलन मैच नवंबर 2023 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे वर्ल्ड कप में खेला था.
ADVERTISEMENT
वनडे वर्ल्ड कप के बाद से ही वो बैक इंजरी के चलते मैदान से बाहर थे. वर्ल्ड कप के बाद से स्टार स्पिनर राशिद कोई प्रतिस्पर्धी मैच नहीं खेले, जिससे गुजरात की भी टेंशन बढ़ गई थी. वो बाइलेटरल सीरीज के लिए टीम के साथ भारत आए थे, मगर वो पूरी तरह से फिट नहीं थे. उनकी गैरमौजूदगी में मुजीब उर रहमान, मोहम्मद नबी, नूर अहमद, कैस अहमद, शराफुद्दीन अशरफ ने स्पिन की जिम्मेदारी संभाली थी.
राशिद और मुजीब की वापसी से अफगानिस्तान टीम मजबूत
मुजीब उर रहमान भी चोट से वापसी कर रहे हैं. दोनों की वापसी से अफगानिस्तान टीम और मजबूत होगी, जिसने आयरलैंड के खिलाफ 2-0 से वनडे सीरीज जीती और अब तीन मैचों की टी20 सीरीज पर नजर है. टी20 सीरीज का पहला मैच 15 मार्च, दूसरा मैच 17 मार्च और आखिरी मैच 18 मार्च को खेला जाएगा. इसके बाद अफगान प्लेयर भारत में आईपीएल खेलेंगे. सीरीज के तीना मैच शारजाह में खेले जाएंगे.
अफगानिस्तान टी20 स्कवॉड:
राशिद खान, इब्राहिम जादरान, रहमानुल्लाह गुरबाज, सदीक अटल, इजाज अहमदजई, इशाक रहीमी (विकेटकीपर), मोहम्मद नबी, नांग्याल खारोताई, अजमत उमरजई, नूर अहमद, मुजीब उर रहमान, वफादर मोमंद, फरीद मलिक, नवीन उल हक, फजल हक फारूकी
ये भी पढ़ें
जोफ्रा आर्चर IPL 2024 से पहले चुपके से पहुंचे भारत, RCB के घर पर डाला डेरा, जानिए वजह
IPL 2024: वे चार टीमें जो आज तक नहीं जीत पाई आईपीएल ट्रॉफी, एक ने तो फाइनल तक नहीं खेला