पहले डिलीवरी एजेंट फिर रेस्तरां में काम, भारतीय की मदद से दोबारा खेला क्रिकेट, टीम इंडिया के सामने खेली करियर की सबसे तगड़ी पारी, खूब हो रही वाहवाही

आमिर कलीम ने एशिया कप में भारत के खिलाफ जब अर्धशतक लगाया तब वह क्रैंप्स, पानी की कमी, हेलमेट पर गेंद लगने जैसी विपरीत स्थितियों का सामन कर रहे थे. साथ ही उनके घुटनों में भी दिक्कत थी.

Profile

SportsTak

अपडेट:

आमिर कलीम

1/7

|

एशिया कप 2025 में भारत के खिलाफ ग्रुप ए के आखिरी मुकाबले में ओमान ने उम्मीद से बढ़कर प्रदर्शन किया. उसने बैटिंग में शानदार मुकाबला करते हुए भारतीय टीम के एक समय छक्के छुड़ा दिए थे. उसके लिए आमिर कलीम ने तूफानी पारी खेली और 46 गेंद में 64 रन बनाए. इससे ओमान ने चार विकेट पर 167 रन बनाए. आमिर कलीम ने इस पारी से पहले काफी लंबा सफर तय किया.

आमिर कलीम

2/7

|

आमिर कलीम पाकिस्तान के कराची के रहने वाले हैं. 2004 रोजगार की तलाश में वह कराची से ओमान पहुंचे. यहां पर पहले एक मैट्रेस कंपनी में डिलीवरी एजेंट का काम किया. इस दौरान वह मैट्रेस चढ़ाने-उतारने का काम किया करते थे. इसके बाद उन्होंने "Passage to India" नाम के रेस्तरां में काम करने लगे. यहां जाने के बाद उनकी किस्मत पलटी.

आमिर कलीम

3/7

|

"Passage to India" रेस्तरां के मालिक केके मोहनदास एक क्लब टीम भी चलाते थे. कलीम ने उन्हें बताया कि वह भी क्रिकेट खेलते हैं तो मोहनदास ने उन्हें मौका दिया. उन्होंने ही कलीम की किट, कपड़ों की व्यवस्था की. साथ ही काम के दौरान छुट्टी के इंतजाम को भी संभाला.

आमिर कलीम

4/7

|

आमिर कलीम ने 2012 में ओमान के लिए डेब्यू किया. इसके बाद लगातार खेलते रहे. साल 2024 में उन्होंने सोच लिया था कि अब खिलाड़ी के रूप में करियर पूरा हो चुका है. इस वजह से उन्होंने कोचिंग की जिम्मेदारी संभाल ली. वह ओमान अंडर 19 टीम के कोच बने. इस टीम ने अंडर 19 वर्ल्ड कप डिवीजन 2 एशिया क्वालिफायर्स में पहला स्थान हासिल किया.

आमिर कलीम

5/7

|

43 साल के आमिर कलीम के दोबारा ओमान के लिए खेलने की राह एक दिलचस्प वजह से खुली. टी20 वर्ल्ड कप 2024 की प्राइज मनी नहीं देने पर ओमान के कई खिलाड़ियों ने नाम वापस ले लिए. इनमें आकिब इलियास और कप्तान जीशान मकसूद तक शामिल थे. ऐसे में कलीम को फिर से एशिया कप में खेलने के लिए बुलाया गया.

आमिर कलीम

6/7

|

आमिर कलीम के बारे में ओमान के कप्तान जतिंदर सिंह ने कहा कि वह मैदान पर या ट्रेनिंग में सबसे एनर्जेटिक होता है. वह सबसे अनुशासित खिलाड़ी है. वह जब खेल रहा होता है तब गजब की ऊर्जा मैदान पर लाता है. उसके पास काफी काबिलियत भी है.

आमिर कलीम

7/7

|

आमिर कलीम ने एशिया कप में भारत के खिलाफ जब अर्धशतक लगाया तब वह क्रैंप्स, पानी की कमी, हेलमेट पर गेंद लगने जैसी विपरीत स्थितियों का सामन कर रहे थे. साथ ही उनके घुटनों में भी दिक्कत थी. लेकिन इस बल्लेबाज ने हार्दिक पंड्या, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, हर्षित राणा जैसे बॉलर्स का शानदार तरीके से सामना किया.

Related Photo-Gallery
follow whatsapp