Asia cup 2025: अभिषेक शर्मा का कमाल, विराट कोहली के बाद ऐसा करने वाले बने दूसरे भारतीय क्रिकेटर

अभिषेक शर्मा ने एशिया कप टी20 एक एडिशन में 200 रन बनाने वाले दूसरे भारतीय बैटर बन गए हैं. पहले नंबर पर विराट कोहली हैं.

Profile

SportsTak

अपडेट:

abhishek sharma 1

1/7

|

अभिषेक शर्मा एशिया कप 2025 में धांसू फॉर्म में हैं और लगातार रन बना रहे हैं. अभिषेक ने बांग्लादेश के खिलाफ कमाल कर अपना नाम इतिहास के पन्नों में दर्ज करा लिया

abhishek sharma 2

2/7

|

अभिषेक शर्मा अब टी20 एशिया कप के एक एडिशन में 200 रन बनाने वाले भारत के दूसरे बैटर बन गए हैं. वहीं ओवरऑल तीसरे बैटर हैं

abhishek sharma 3

3/7

|

25 साल के लेफ्ट हैंडेड बैटर को 200 रन के क्लब में एंट्री करने के लिए 27 रन और बनाने थे और इस बैटर ने कमाल कर दिया.

mohammed rizwan 4

4/7

|

ओवरऑल रिकॉर्ड की बात करें तो एशिया कप टी20 इंटरनेशनल के एक एडिशन में सबसे ज्यादा रन मोहम्मद रिजवान के नाम हैं.

mohammed rizwan 5

5/7

|

रिजवान ने साल 2022 एडिशन में 281 रन ठोके थे. वहीं विराट कोहली ने साल 2022 एडिशन में 5 मैचों में 276 रन बनाए थे

virat kohli 6

6/7

|

एशिया कप के टी20 इंटरनेशनल फॉर्मेट कोहली ने भारत के लिए 10 मैचों में कुल 429 रन बनाए हैं. दूसरे नंबर पर रोहित शर्मा हैं जिन्होंने 9 मैचों में 271 रन ठोके हैं.

virat kohli 7

7/7

|

ऐसे में अभिषेक शर्मा अगर टूर्नामेंट के बाकी मैचों में और ज्यादा रन बनाते हैं तो वो रोहित शर्मा को पीछे छोड़ सकते हैं.

Related Photo-Gallery
follow whatsapp