IND vs PAK: गन सेलिब्रेशन, फाइटर जेट, 6-0 का इशारा और तू-तू मैं-मैं, भारत के खिलाफ मैच में पाकिस्‍तान की गिरी हुई हरकत

भारत के खिलाफ एशिया कप 2025 के सुपर फोर मुकाबले में पाकिस्‍तान के प्‍लेयर्स ने भारतीय फैंस और टीम को भड़काने की हर एक कोशिश की.

Profile

किरण सिंह

अपडेट:

india vs pakistan

1/9

|

भारत ने एक बार फिर एशिया कप 2025 में पाकिस्‍तान को पीट दिया. सुपर चार के मुकाबले में भारत ने पाकिस्‍तान को छह विकेट से हराया.

india vs pakistan

2/9

|

इस मुकाबले में पाकिस्‍तान ने खुद को नीचे गिराने में कोई कसर नहीं छोड़ी. मैच के दौरान पाकिस्‍तानी प्‍लेयर्स ने हर हद पार कर दी. किसी ने गन सेलिब्रेशन किया तो कोई फाइटर जेट उड़ाने का इशारा करता दिखा.

india vs pakistan

3/9

|

पाकिस्‍तान प्‍लेयर्स यह हरकत ऐसे समय की, जब दोनों देशों के बीच रिश्‍ते काफी खराब है. कुछ महीने पहले पहलगाम में आतंकवादियों ने 26 टूरिस्‍ट्स को मार दिया था.

india vs pakistan

4/9

|

उसके बाद भारत ने पाकिस्‍तान में आतंकी ठिकानों को तहस नहस कर दिया. पाकिस्‍तान में छिपे आतंकवादियों को बिल से निकालकर सबक सिखाया. पाकिसतान ने भी मिसाइल हमला करके भारत को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की थी, मगर भारतीय सेना ने उसकी हर कोशिश को नाकाम कर दिया.

india vs pakistan

5/9

|

अब उसी पाकिस्‍तान के खिलाड़ी भारत के खिलाफ मैच के दौरान इस तरह के इशारे करके भारतीय फैंस के गुस्‍से को उकसाने की कोशिश करते नजर आए.

india vs pakistan

6/9

|

भारत के खिलाफ सुपर फोर के मुकाबले में पहले तो साहिबज़ादा फरहान ने फिफ्टी ठोककर गन सेलिब्रेशन किया. उन्‍होंने बल्‍ले को बंदूक की पकड़ा और फायरिंग का इशारा किया.

india vs pakistan

7/9

|

इसके बाद हारिस रऊफ खुद की पिटाई होते हुए आपा खो बैठे और अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल से गाली गलौज करने लगे.

india vs pakistan

8/9

|

वह यही पर नहीं रुके. इसके बाद तो उन्‍होंने वो भी ज्‍यादा शर्मनाक हरकत की. उन्‍होंने स्‍टेडियम में मौजूद भारतीय फैंस को उकसाने की कोशिश की.

india vs pakistan

9/9

|

रऊफ ने लड़ाकू विमान की नकल करते हुए और बार-बार '6-0' का इशारा किया. उनका यह इशारा ऑपरेशन सिंदूर से जुड़ा है, जो पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारतीय सेना ने लॉन्‍च किया था और इस ऑपरेशन के तहत पाकिस्‍तान में आतंकी ठिकानों को भारत ने मिट्टी में मिला दिया था.

Related Photo-Gallery
follow whatsapp