गंभीर- अकमल, अख्तर- हरभजन, एशिया कप इतिहास में जब इन खिलाड़ियों के बीच हुआ झगड़ा, खूब मचा बवाल

एशिया कप इतिहास में अब तक खिलाड़ियों के बीच काफी लड़ाई हुई है. कई बार ये लड़ाई इतनी ज्यादा हुई कि बीच बचाव के लिए दूसरों को आना पड़ा. ऐसे में हम आपके लिए 5 सबसे बड़े विवाद लेकर आए हैं.

Profile

SportsTak

अपडेट:

1

1/7

|

क्रिकेट एक ऐसा खेला है जिसमें हर खिलाड़ी अपनी टीम को मैच में जीत दिलाने के लिए पूरी जान लगा देता है. लेकिन इसके लिए कई बार उसे विरोधी टीम के खिलाड़ी के साथ भी भिड़ना पड़ता है जो अंत में लड़ाई में तब्दील हो जाती है, खासकर जब भारत-पाकिस्तान, भारत-बांग्लादेश या पाकिस्तान-अफगानिस्तान जैसे अहम मुकाबले हों. मैदान पर खिलाड़ियों के बीच होने वाली झड़प और विवाद कई बार सुर्खियां बना देती है. ऐसे में हम आपके लिए पांच ऐसे विवाद लेकर आए हैं जिसमें खिलाड़ी एक दूसरे से भिड़ गए. इसके बाद जो ड्रामा हुआ वो इतिहास में कैद हो गया.

2

2/7

|

गौतम गंभीर बनाम कामरान अकमल- 2010 में दांबुला में भारत-पाकिस्तान के एक टेंशन वाले मैच के दौरान गौतम गंभीर और कामरान अकमल के बीच तीखी बहस हुई. कामरान की आक्रामक अपील से गंभीर नाराज हो गए, और ड्रिंक्स ब्रेक में दोनों के बीच झड़प हुई. धोनी ने हस्तक्षेप कर स्थिति को शांत किया.

3

3/7

|

हरभजन सिंह बनाम शोएब अख्तर –2010- उसी मैच में शोएब अख्तर ने हरभजन को शॉर्ट गेंदें फेंककर उकसाया. दोनों के बीच पंजाबी में तीखी बातें हुईं. हरभजन ने छक्का मारकर मैच जीता और अख्तर की ओर देखकर जवाब दिया. अख्तर ने बाद में कहा कि वह हरभजन से भिड़ना चाहते थे.

4

4/7

|

आसिफ अली बनाम फरीद अहमद- 2022 के एशिया कप में आसिफ अली ने आउट होने के बाद फरीद अहमद से उलझने की कोशिश की और बल्ले से हमला करने की धमकी दी. ICC ने दोनों पर भारी जुर्माना लगाया.

3

5/7

|

हसन अली बनाम असगर अफगान और हशमतुल्लाह शाहिदी- 2018 के एशिया कप में हसन अली ने हशमतुल्लाह शाहिदी की ओर गेंद फेंकने की धमकी दी. बाद में असगर अफगान के साथ उनका कंधा टकराया. ICC ने दोनों खिलाड़ियों पर जुर्माना लगाया.

6

6/7

|

धोनी बनाम तस्कीन- 2016 में एक वायरल तस्वीर में तस्कीन अहमद को धोनी का कटा सिर पकड़े दिखाया गया, जिसने फैंस में गुस्सा पैदा किया. बांग्लादेश टीम ने सफाई दी, हालांकि धोनी की ओर से कोई रिएक्शन नहीं आया और उन्होंने कैप्टन कूल वाला अपना एटीट्यूड जारी रखा.

7

7/7

|

इस बार का एशिया कप 9 सितंबर से खेला जाना है. भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला 14 सितंबर को होगा. ऐसे में कहा जा रहा है कि इस बार भी खिलाड़ियों के बीच लड़ाई हो सकती है क्योंकि इसमें बांग्लादेश भी है.

Related Photo-Gallery
follow whatsapp