IND vs PAK, Asia cup 2025: भारत के इन पांच खिलाड़ियों का नाम सुन कांपता है पाकिस्‍तान, पड़ोसी देश को अकेले धूल चटा सकते हैं ये धुरंधर

IND vs PAK, Asia cup 2025: भारत और पाकिस्‍तान के बीच 14 सितंबर को दुबई में एशिया कप 2025 का मुकाबला खेला जाएगा.

Profile

किरण सिंह

अपडेट:

team india

1/6

|

भारत और पाकिस्‍तान की टीम 14 सितंबर को एशिया कप 2025 के मुकाबले में आमने सामने होगी. इस मुकाबले में सूर्यकुमार यादव की टीम इंडिया का पलड़ा काफी भारी है. हर खिलाड़ी अपनी जबरदस्‍त फॉर्म में हैं, मगर फिर भी टीम में पांच ऐसे खिलाड़ी है, जिनका नाम सुनते ही पाकिस्‍तान टीम कांप जाती है. ये पांच भारतीय धुरंधर अकेले ही पाकिस्‍तानी टीम को धूल चटा सकते हैं

jasprit bumrah

2/6

|

जसप्रीत बुमराह: जसप्रीत बुमराह भारत के लिए हमेशा तुरुप का इक्का साबित हुए हैं. पाकिस्तान के खिलाफ उनका रिकॉर्ड बेहद कमाल का है. चार मैचों में 5.43 की इकनॉमी रेट से उन्‍होंने पांच विकेट है.

shubman gill

3/6

|

शुभमन गिल: विराट कोहली के जाने के बाद शुभमन गिल पाकिस्तान की टीम में अपना खौफ पैदा कर सकते हैं. टी20 में वो पहली बार पाकिस्‍तान का सामना करेंगे, जबकि वनडे में वह शाहीन शाह अफरीदी के गेंदबाजों की क्‍लास लगा चुके हैं. पाकिस्‍तान के खिलाफ चार वनडे मैचों में 88.43 की स्‍ट्राइक रेट और 32.50 की औसत से 130 रन बना चुके हैं.

hardik

4/6

|

हार्दिक पंड्या: पाकिस्तान हार्दिक पंड्या के पसंदीदा विरोधियों में से एक है. वह पाकिस्‍तान के खिलाफ T20I मैचों में वह सबसे ज्यादा 13 विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. उन्‍होंने यह कमाल महज 6 पारियों में 12 रन प्रति विकेट की औसत से किया है. उन्‍होंने बल्‍ले से पाकिस्‍तान के खिलाफ सात टी20 मैचों में 116.66 की स्‍ट्राइक रेट से 91 रन बनाए हैं.

suryakumar yadav

5/6

|

सूर्यकुमार यादव: भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव को यूएई के खिलाफ पिछले मैच में ज्‍यादा गेंद खेलने का मौका नहीं मिला, मगर 2025 में टी20 क्रिकेट में उनका रिकॉर्ड शानदार रहा है. पाकिस्‍तान के खिलाफ पांच टी20 मैचों में उनके नाम 118.51 की स्‍ट्राइक रेट से 64 रन बनाए हैं.

kuldeep yadav

6/6

|

कलदीप यादव: कुलदीप यादव ने यूएई के खिलाफ पिछले मुकाबले में दिखाया कि वह क्या कर सकते हैं. यूएई के खिलाफ उन्‍होंने सात रन पर चार विकेट लिए थे. पाकिस्‍तान के खिलाफ वह भी पहली बार टी20 मैच खेलेंगे. इससे पहले उन्‍होंने पाकिस्‍तान के खिलाफ सात वनडे खेले, जिसमें 15 विकेट लिए.

Related Photo-Gallery
follow whatsapp