Asia Cup 2025 से पहले इस तरह की जर्सी में दिखी टीम इंडिया, ड्रीम11 के हटने के बाद दुबई में ट्रेनिंग में दिखी झलक

भारतीय क्रिकेट टीम ड्रीम11 के हटने के बाद से बिना स्पॉन्सर के है. एशिया कप 2025 में भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम को बिना स्पॉन्सर के ही खेलना पड़ सकता है.

Profile

SportsTak

अपडेट:

भारतीय क्रिकेट टीम

1/7

|

भारतीय क्रिकेट टीम एशिया कप 2025 में शामिल होने के लिए दुबई पहुंच चुकी है. भारतीय खिलाड़ी 4 सितंबर को अलग-अलग पहुंचे और 5 सितंबर को पहला ट्रेनिंग सेशन रहा. इस दौरान टीम इंडिया की जर्सी का भी नया अंदाज दिखा. भारतीय टीम की स्पॉन्सर ड्रीम11 पिछले दिनों हट गई थी. ऐसे में टीम इंडिया को बिना स्पॉन्सर ही एशिया कप 2025 में खेलना होगा. ऐसे में प्रैक्टिस जर्सी से संकेत मिले कि एशिया कप में भारत की जर्सी किस तरह की हो सकती है.

भारतीय खिलाड़ी

2/7

|

भारतीय खिलाड़ी प्रैक्टिस के दौरान इंडिया लिखी जर्सी पहनकर उतरे. इस पर किसी स्पॉन्सर का नाम नहीं था. सामने की तरफ बड़े अक्षरों में इंडिया लिखा हुआ था. ध्यान से देखने पर लग रहा था कि इन जर्सियों को हाल ही में तैयार किया गया था. जहां स्पॉन्सर का नाम लिखा होता है वहां पर भारत लिखा गया. भारतीय टीम जून में जब इंग्लैंड दौरे पर गई थी तब इसी तरह की प्रैक्टिस जर्सी पर सामने की तरफ ड्रीम11 लिखा हुआ था.

शुभमन गिल

3/7

|

बीसीसीआई ने टीम इंडिया के स्पॉन्सर के लिए 2 सितंबर को टेंडर जारी किए थे. इसके लिए 16 सितंबर आवेदन की अंतिम तारीख है. संभावना है कि इस महीने के आखिर तक भारतीय टीम को नया स्पॉन्सर मिलेगा. इसका मतलब है कि भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम अक्टूबर में वेस्ट इंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज में नए स्पॉन्सर के साथ खेलने उतर सकती है.

ड्रीम11

4/7

|

ड्रीम11 को पैसे लेकर ऑनलाइन गेम खिलाने पर पाबंदी लगाने वाला बिल पास होने के बाद टीम इंडिया से नाता तोड़ना पड़ा था. उसने 2023 में तीन साल की डील की थी लेकिन एक साल पहले ही अलग होना पड़ा. ड्रीम11 की डील 358 करोड़ रुपये की थी.

भारतीय क्रिकेट टीम

5/7

|

बीसीसीआई फिर से भारतीय क्रिकेट टीम के लिए तीन साल की स्पॉन्सरशिप चाहता है. इससे वह 400 करोड़ रुपये या इससे ज्यादा रकम की उम्मीद कर रहा है. भारतीय बोर्ड ने द्विपक्षीय सीरीज में एक मैच के लिए 3.50 करोड़ रुपये बेस प्राइस तय की है. वहीं आईसीसी इवेंट के लिए यह रकम 1.50 करोड़ रुपये रखी गई.

भारतीय क्रिकेट टीम

6/7

|

भारतीय क्रिकेट टीम का जो नया स्पॉन्सर होगा वह 2027 वर्ल्ड कप तक जारी रह सकता है. इस आईसीसी इवेंट के अलावा 2026 में टी20 वर्ल्ड कप भी होना है. ऐसे में बीसीसीआई को उम्मीद है कि स्पॉन्सरशिप की बढ़िया डील हो सकती है.

भारतीय क्रिकेट टीम

7/7

|

बीसीसीआई ने साफ कर दिया है कि तंबाकू, शराब, सट्टेबाजी, ऑनलाइन गेमिंग वाली कंपनियां स्पॉन्सर नहीं बन सकती हैं. अभी किसी की दावेदारी सामने नहीं आई है. हालांकि एक रिपोर्ट में कहा गया था कि जापानी कार कंपनी टोयोटा भारतीय क्रिकेट टीम की स्पॉन्सरशिप के लिए कोशिश कर रही है.

Related Photo-Gallery
follow whatsapp