ADVERTISEMENT
No Handshake: भारत-पाकिस्तान के एशिया कप मैच से पहले इन मुकाबलों में भी हाथ नहीं मिलाए गए, एक में खिलाड़ी तो एक में रन आउट बना वजह
क्रिकेट में अभी तक हाथ नहीं मिलाने की कई घटनाएं हुई है. इसमें कभी रन आउट वजह बना तो कभी किसी खिलाड़ी की वजह से दूरी बरती गई. एक बार तो अंपायरिंग के चलते भी हाथ नहीं मिलाए गए.

SportsTak
अपडेट:

1/7
|
एशिया कप 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबले में बवाल हो गया. टीम इंडिया ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों से हाथ नहीं मिलाया. भारतीय क्रिकेट टीम ने यह कदम अप्रैल 2025 में पहलगाम आतंकी हमले के चलते उठाया. सूर्यकुमार यादव ने टॉस के वक्त भी हाथ नहीं मिलाया और मैच खत्म होने के बाद भी सीधे भारतीय ड्रेसिंग रूम लौट गए. लेकिन यह पहली घटना नहीं है जब क्रिकेट में हाथ न मिलाने की घटना हुई. इससे पहले भी ऐसा हो चुका है.

2/7
|
2008 में एक रन आउट की घटना के चलते हाथ मिलाने से परहेज किया गया. न्यूजीलैंड की टीम इंग्लैंड के दौरे पर थी. पांच वनडे की सीरीज के चौथे मुकाबले में जब कीवी टीम जीत की तरफ जा रही थी तब उसके बल्लेबाज ग्रांट इलियट इंग्लिश गेंदबाज रयान साइडबॉटम से टकराकर गिर गए. लेकिन इंग्लैंड ने उन्हें रन आउट कर दिया. अंपायर्स ने इंग्लैंड के कप्तान पॉल कॉलिंगवुड से अपील वापस लेने के बारे में पूछा लेकिन उन्होंने मना कर दिया. न्यूजीलैंड ने आखिर में मैच जीत लिया और फिर इंग्लिश खिलाड़ियों से हाथ नहीं मिलाए.
ADVERTISEMENT

3/7
|
2006 में इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच टेस्ट सीरीज में बवाल हुआ था. अंपायर डेरेल हेयर ने पाकिस्तान पर गेंद से छेड़छाड़ का आरोप लगाते हुए इंग्लैंड को पांच रन पेनल्टी के दिए. पाकिस्तानी टीम इससे नाराज थी. उसने मैदान पर उतरने से मना कर दिया. तब अंपायर्स ने मैच को वहीं खत्म कर दिया और इंग्लैंड को विजेता घोषित किया. ऐसे में हाथ नहीं मिलाए गए.

4/7
|
2023 वर्ल्ड कप के दौरान बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच मुकाबले में हाथ नहीं मिलाए जाने की घटना हुई थी. बांग्लादेशी टीम ने श्रीलंका के बल्लेबाज एंजेलो मैथ्यूज को टाइम आउट कर दिया था. यह क्रिकेट में किसी बल्लेबाज को टाइम आउट करने की पहली घटना थी. इससे गुस्साई श्रीलंकाई टीम ने मैच की समाप्ति के बाद बांग्लादेशी टीम से हाथ नहीं मिलाया और ड्रेसिंग रूम चले गए. हालांकि दोनों टीमों के सपोर्ट स्टाफ ने हाथ मिलाए थे.

5/7
|
2023 में नेपाल की टीम आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप लीग 2 क्वालिफायर में खेल रही थी. इस दौरान स्कॉटलैंड के खिलाड़ियों ने नेपाल के लेग स्पिनर संदीप लामिछाने से हाथ नहीं मिलाया. यह खिलाड़ी 17 साल की एक लड़की से बलात्कार के मामले में जमानत पर था. ऐसे में स्कॉटिश खिलाड़ियों ने लामिछाने की उपेक्षा की और उनसे हाथ नहीं मिलाया.

6/7
|
2013 में रणजी ट्रॉफी मुकाबले में रेलवे और बंगाल का मुकाबला था. रेलवे के कप्तान मुरली कार्तिक ने बंगाल के बल्लेबाज संदीपन दास को नॉन स्ट्राइक पर गेंद फेंकने से पहले ही बाहर निकलने पर रन आउट कर दिया. इससे बंगाल की टीम नाराज हो गई. फिर रेलवे ने ड्रॉ की पेशकश को नकार दिया और अपने हिस्से आए ओवर्स को खेलना जारी रखा. ऐसे में बंगाल के खिलाड़ियों ने मैच के बाद रेलवे टीम से हाथ नहीं मिलाए.

7/7
|
क्रिकेट में अभी तक हाथ नहीं मिलाने की कई घटनाएं हुई है. इसमें कभी रन आउट वजह बना तो कभी किसी खिलाड़ी की वजह से दूरी बरती गई. एक बार तो अंपायरिंग के चलते भी हाथ नहीं मिलाए गए. वैसे क्रिकेट में हाथ मिलाना कोई नियम नहीं है. यह एक रिवाज है जिसे निभाया जाता रहा है.
ADVERTISEMENT
