विराट कोहली नहीं एशिया कप में भारत के इन पांच कप्तानों ने जिताया खिताब, देखें पूरी लिस्ट

एशिया कप का आगाज 1984 में हुआ था ओर तबसे लेकर अभी तक टीम इंडिया सबसे अधिक आठ बार जीत चुकी है.

Profile

SportsTak

अपडेट:

टीम इंडिया 1

1/7

|

एशिया कप 2025 का 17वां एडीशन अगले माह सितंबर माह में खेला जाना है. इसके लिए सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली टीम इंडिया का एलान जल्द होने वाला है. एशिया कप के इतिहास की बात करें तो भारत ने सबसे अधिक खिताब जीते हैं.

टीम इंडिया  2

2/7

|

एशिया कप का आगाज 1984 में हुआ था ओर तबसे लेकर अभी तक टीम इंडिया सबसे अधिक आठ बार जीत चुकी है. जिसमें भारत को विराट कोहली नहीं बलि धोनी और रोहित शर्मा जैसे कप्तान अपनी कप्तानी में खिताबी दिला सके हैं.

सुनील गावस्कर 3

3/7

|

भारत ने पहले एशिया कप दिग्गज बल्लेबाज सुनील गावस्कर की कप्तानी में साल 1984 में जीता था. भारत ने फाइनल में पाकिस्तान को हराकर पहले एशिया कप खिताब को अपने नाम किया था.

दिलीप वेंगसरकर 4

4/7

|

1986 के दूसरे एडिशन में भारत के कप्तान दिलीप वेंगसरकर थे और उनकी कप्तानी में टीम इंडिया ने फाइनल में श्रीलंका को हराकर एशिया कप का खिताब दूसरी बार जीता था. फाइनल में नवजोत सिंह सिद्धू 76 रनों की पारी के साथ जीत के हीरो रहे.

 मोहम्मद अजहरुद्दीन 5

5/7

|

साल 1988 से लेकर साल 1995 तक टीम इंडिया के कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन रहे. साल 1991 में एशिया कप में कप्तानी करने वाले अजहरुद्दीन ने टीम को चैंपियन बनाया और फिर साल 1995 में टीम इंडिया को एशिया कप का खिताब जिताया.

धोनी ६

6/7

|

साल 1995 के बाद टीम इंडिया के लिए एशिया कप में सूखा पड़ गया और फिर इसके बाद धोनी की कप्तानी में टीम इंडिया ने साल 2010 और साल 2016 में टी20 फॉर्मेट का भी पहला एशिया कप का खिताब जीता.

रोहित शर्मा  ७

7/7

|

साल 2016 के बाद टीम इंडिया ने साल 2018 में रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम ने एशिया कप का खिताब जीता और इसके बाद पिछले एडिशन में भी टीम इंडिया ही रोहित की कप्तानी चैंपियन रही थी. अब सूर्यकुमार यादव एशिया कप जीतकर इस लिस्ट में अपना नाम दर्ज कराना चाहेंगे.

Related Photo-Gallery
follow whatsapp