एशिया कप में किसने खेले सबसे अधिक फाइनल ? भारत नहीं ये टीम है सबसे आगे

अफगानिस्तान, नेपाल, यूएई और हांगकांग जैसी क्रिकेट टीमें अभी तक एशिया कप के इतिहास में एक भी बार फाइनल में जगह नहीं बना सकी.

Profile

SportsTak

अपडेट:

एशिया कप 2025 1

1/7

|

एशिया कप 2025 का आगाज नौ सितंबर से होना है और इसका फाइनल मुकाबला 28 सितंबर को खेला जाएगा. साल 1984 से खेले जाने वाले इस टूर्नामेंट का 17वां एडिशन इस साल होगा और टीम इंडिया बतौर डिफेंडिंग चैंपियन खेलती नजर आएगी.

एशिया कप  2

2/7

|

एशिया कप की बात करें तो सबसे अधिक आठ बार टीम इंडिया इसका खिताब जीत चुकी है. जबकि छह बार श्रीलंका ने कब्जा जमाया है. फिर भी भारत नहीं बल्कि किस टीम ने सबसे अधिक फाइनल खेले उसका नाम भी सामने आ गया है.

श्रीलंका  3

3/7

|

एशिया कप के इतिहास में सबसे अधिक बार फाइनल में जाने का रिकॉर्ड श्रीलंका के नाम है. श्रीलंका ने कुल 12 बार एशिया कप के फाइनल में जगह बनाई और छह बार श्रीलंका ने खिताब को अपने नाम किया है.

टीम इंडिया 4

4/7

|

इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर टीम इंडिया का नाम शामिल है. टीम इंडिया ने अब तक कुल 11 बार एशिया कप का फाइनल खेला है. जबकि आठ बार टीम इंडिया ने जीत हासिल की है.

पाकिस्तान 5

5/7

|

पाकिस्तान टीम इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर शामिल है और उनकी टीम अभी तक पांच बार ही एशिया कप के फाइनल में जगह बना चुकी है. जिसमें सिर्फ दो बार ही पाकिस्तान की टीम खिताब जीत सकी है.

बांग्लादेश 6

6/7

|

इस लिस्ट में चौथे स्थान पर बांग्लादेश का नाम शामिल है. बांग्लादेश की टीम अभी तक तीन बार एशिया कप के खिताब का फाइनल खेल चुकी है. लेकिन एक भी बार खिताब नहीं जीत सकी है.

अफगानिस्तान के राशिद खान ७

7/7

|

बांग्लादेश के अलावा अफगानिस्तान, नेपाल, यूएई और हांगकांग जैसी क्रिकेट टीमें अभी तक एशिया कप के इतिहास में एक भी बार फाइनल में जगह नहीं बना सकी हैं. जिसके चलते ये टीमें भी फाइनल में जाकर इस लिस्ट में अपना नाम दर्ज कराना चाहेंगी.

Related Photo-Gallery
follow whatsapp