अभिषेक शर्मा के पिता का बड़ा खुलासा, 'मेरे बेटे ने अंडर- 16 में 150 किमी रफ्तार की गेंद खेल ली थी,' युवराज सिंह का भी लिया नाम

राजकुमार शर्मा अपने बेटे अभिषेक शर्मा के टैलेंट से काफी खुश हैं. उन्होंने कहा कि, मेरे बेटे ने काफी मेहनत की है और युवराज सिंह का भी इसमें हाथ है.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

एशिया कप के दौरान बैटिंग करते अभिषेक शर्मा

Story Highlights:

अभिषेक शर्मा के पिता ने बड़ा खुलासा किया है

अभिषेक शर्मा के पिता ने कहा कि मेरे बेटे ने अंडर 16 में ही 150 किमी की रफ्तार की गेंद खेल ली थी

टीम इंडिया के स्टार अटैकिंग ओपनर अभिषेक शर्मा आजकल गेंदबाजों की धज्जियां उड़ा रहे हैं. उनके विस्फोटक स्ट्रोक्स के पीछे सालों की कड़ी मेहनत और जुनून है. अभिषेक के पिता राजकुमार शर्मा ने बताया कि उनके बेटे का टी20 में टॉप बल्लेबाज बनने का सफर तब शुरू हुआ, जब वह छोटे थे. अभिषेक अपने पिता की क्रिकेट किट के साथ बल्लेबाजी करने पर जोर देते थे और इसके लिए अपनी मां को भी परेशान करते थे. वह देर रात अभ्यास के लिए अपनी दो बहनों को भी साथ ले जाते थे.

पाकिस्तान ने अगर एशिया कप से लिया नाम वापस तो PCB को होगा 454 करोड़ का नुकसान, दो नावों पर सवार मोहसिन नकवी

परिवार में क्रिकेट का माहौल

राजकुमार ने बीसीसीआई के एक वीडियो ‘द मेकिंग ऑफ अभिषेक शर्मा’ में बताया, “मेरे घर में क्रिकेट का माहौल था. जब अभिषेक छोटा था, तब वह मेरे बल्ले से खेला करता था. वह अपनी मां को परेशान करता था कि उसे बल्लेबाजी करनी है. मेरी दो बेटियां हैं, और वह उनसे रात में अभ्यास के लिए मदद मांगता था.” उन्होंने आगे कहा, “कभी-कभी वह मुझसे कहता था कि मुझे डाइविंग और कैचिंग का अभ्यास करना है. उसका जुनून देखकर मुझे लगा कि वह एक दिन बड़ा खिलाड़ी बनेगा. इसके बाद मैं उसे मैदान पर ले गया. सीनियर खिलाड़ी कहते थे कि तुम्हारे बेटे में बहुत प्रतिभा है, वह भारत के लिए खेलेगा.”

कड़ी मेहनत और लोगों का प्यार

इस वीडियो में राजकुमार ने कहा, “मैं कहता था कि वह अभी छोटा है, उसे बस बल्ला पकड़ना आता है. लेकिन सबका आशीर्वाद, लोगों का प्यार और उसकी मेहनत ने उसे इस मुकाम तक पहुंचाया.” 25 साल के इस बाएं हाथ के बल्लेबाज ने पाकिस्तान के अनुभवी तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी के खिलाफ 13 गेंदों में 31 रन की आक्रामक पारी खेली, जिसमें चौके और छक्के शामिल थे.

कठिन ट्रेनिंग

राजकुमार ने आगे कहा कि, “जब मैं अभिषेक को ट्रेनिंग देता था, तब अंडर-16 के दिनों में मैं उसे 150 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद फेंकने वाले गेंदबाजों का सामना कराता था. सभी बच्चे कहते थे, ‘पाजी, उसे चोट लग सकती है,’ लेकिन मैं उसे ऐसी ही ट्रेनिंग देता था.”

युवराज सिंह और कोच का योगदान

अभिषेक के पहले गुरु अगर उनके पिता थे, तो पूर्व भारतीय स्टार युवराज सिंह ने उन्हें इंटरनेशनल लेवल के लिए तैयार करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. राजकुमार ने कहा, “युवराज सिंह का अभिषेक के क्रिकेटर बनने में बहुत बड़ा योगदान है. उन्होंने उसके साथ समय बिताया, सलाह दी और अपना अनुभव शेयर किया. युवी ने उसे अंतरराष्ट्रीय लेवल का अनुभव देने में बहुत मदद की.” उन्होंने आगे कहा, “अब कई बड़े खिलाड़ी और अच्छे कोच अभिषेक के साथ जुड़े हैं. मुझे खुशी है कि उसे ऐसे गुरु मिले.”

AFG vs BAN: बांग्‍लादेश ने टॉस जीतकर अफगानिस्‍तान के खिलाफ चुनी बैटिंग, करो या मरो मैच में किए चार बड़े बदलाव

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share